टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पुणे पुलिस ने KhanSaab को लेकर किया ये मजेदार ट्वीट, बाइक चलाने वाले जरूर देखें

पिछले साल सितंबर में भारत के सभी राज्यों में न्यू मोटर व्हीकल कानून लग गए थे जिसके बाद से लोगों के चालान धड़ाधड़ हो रहे हैं। इस नए कानून के तहत किसी की गाड़ी से महंगा तो उनका चालान

10:31 AM Jan 29, 2020 IST | Desk Team

पिछले साल सितंबर में भारत के सभी राज्यों में न्यू मोटर व्हीकल कानून लग गए थे जिसके बाद से लोगों के चालान धड़ाधड़ हो रहे हैं। इस नए कानून के तहत किसी की गाड़ी से महंगा तो उनका चालान

पिछले साल सितंबर में भारत के सभी राज्यों में न्यू मोटर व्हीकल कानून लग गए थे जिसके बाद से लोगों के चालान धड़ाधड़ हो रहे हैं। इस नए कानून के तहत किसी की गाड़ी से महंगा तो उनका चालान ही कट रहा है। हालांकि न्यू मोटर व्हीकल कानून का विरोध भी कई जगह पर किया गया था। 
जिसको देखते हुए चालान की कीमतें कुछ राज्य सरकारों ने कम कर दी। हाल ही में सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पुणे पुलिस का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के बाद बाइक चालाकों की भी आंखें ट्रैफिक नियमों को लेकर खुल जाएंगी। चलिए जानते हैं इस पूरे मामले को।
पहले देखें पुणे पुलिस का यह ट्वीट

Advertisement

पुणे पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, Khansaab को कूल भी बनना है, Khansaab को हेयरस्टाइल भी दिखाना है, Khansaab को हीरो वाली बाइक भी चलानी है, पर Khansaab को ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करने, ऐसे कैसे चलेगा Khansaab? #Roadsafety’
पुलिस ने बाइक सवाल की दी पूरी जानकारी

ट्विटर पर Iamchandra नाम के एक यूजर ने यह ट्वीट करते हुए इस शख्स के बारे में पूरी जानकारी दी। बताया कि कैसे यह शख्स सड़क पर बिना हेलमेट के रेड लाइट पर खड़ा हुआ है। साथ ही ट्वीट के अंत में पुणे पुलिस को भी टैग कर दिया। 
चालान काटा गया

बता दें कि इस ट्वीट पर पुणे पुुलिस ने जवाब दिया और इस शख्स का चालान काटा। बता दें कि इस शख्स ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर खानसाब लिखवाया है। 
साथियों रहना संभलकर
अब आपको समझ में आया होगा पूरा मामला। अभी भी कई लोग यही सोचते हैं कि वह बाइक चलाते समय कुछ कानूनी गड़बड़ कर देंगे तो वह बच जाएंगे। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा। देश बदल रहा है आपको भी बदलना होगा। 
Advertisement
Next Article