Pune Rave Party: 9 लोग गिरफ्तार, नशीला पदार्थ और लग्जरी कार बरामद, जानें किसने करवाई रेव पार्टी
Pune Rave Party: महाराष्ट्र के पुणे शहर के खराड़ी इलाके में शनिवार देर रात एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ। तेलंगाना निषेध एवं आबकारी विभाग ने हैदराबाद में एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया, जिसमें नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए। बता दें कि के टास्क फोर्स ने शनिवार रात IT हब कोंडापुर में एक सर्विस अपार्टमेंट पर छापा मारा और नौ लोगों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किए गए सभी ड्रग्स का सेवन करते पाए गए।
कितना मिला नशील पदार्थ
Pune Rave Party मेंपुलिस ने 2.08 किलोग्राम गांजा, 50 ग्राम ओजी कुश, 11.57 ग्राम साइकेडेलिक मशरूम, 1.91 ग्राम चरस और 4 एलएसडी ब्लॉट्स जब्त किए। पुलिस ने बताया कि रेव पार्टी के आयोजन कराने वाले आंध्र प्रदेश के थे और उन्होंने कोंडापुर स्थित सर्विस अपार्टमेंट एसवी निलयम में पार्टी आयोजित करने के लिए फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल किया था।
आरोपियों की हुई पहचान
बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल, उन्नति इमैनुएला, अशोक नायडू, सम्मेला साई कृष्णा, नागेला लीला मणिकांठा, हिल्टन जोसेफ, यशवंत श्रीदत्त, थोटा कुमारस्वामी और नंदम सुमंत तेजा शामिल हैं। ये आरोपी आंध्र प्रदेश के रहने वाले है वहीं दो अन्य, श्रीनिवास चौधरी और अखिल फरार थे।
किसने कराई Pune Rave Party
अधिकारियों के बताया कि Pune Rave Party का आयोजन विजयवाड़ा के निवासी वासु और शिवम रायुडू ने किया था। साथ ही उन पर पहले भी रेव पार्टियों का आयोजन करने का शक है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह लग्जरी कारें भी जब्त की हैं। आबकारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो फरार संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और पहले आयोजित की गई रेव पार्टियों से जुड़े तार भी खंगाल रही है।
ALSO READ: 5 पुरुष, 2 महिलाएं और गांजा, पुणे की रेव पार्टी का भंडाफोड़, NCP नेता का पति भी शामिल