टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब में फिर हुई बेअदबी, रूपनगर की गली में गुटका साहिब के कई अंग बिखरे मिलने के कारण इलाके में तनाव

पंजाब में धार्मिक ग्रंथों के साथ बेअदबी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला चमकौर साहिब के गांव पिपल माजरा से सामने आया है। जहां श्री गुटका साहिब

02:47 PM Aug 30, 2018 IST | Desk Team

पंजाब में धार्मिक ग्रंथों के साथ बेअदबी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला चमकौर साहिब के गांव पिपल माजरा से सामने आया है। जहां श्री गुटका साहिब

लुधियाना-रूपनगर : पंजाब में धार्मिक ग्रंथों के साथ बेअदबी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला चमकौर साहिब के गांव पिपल माजरा से सामने आया है। जहां श्री गुटका साहिब के कई अंगों के साथ बेअदबी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी अनजान शख्स ने श्री गुटका साहिब के अंगों को फाडक़र मुहल्ले की एक गली में बिखेर दिए। इसकी जानकारी मुहल्ले की ही महिला ने अपने पति और फिर इलाके के ग्रंथी को दी। इलाके के गुरूद्वारा साहिब के ग्रंथी के मुताबिक श्री गुटका साहिब के कुल 85 पन्नों की बेअदबी हुई है।

पंजाबी सिख नौजवान ने कनाडा में दस्तार समेत मारी 14 हजार फुट से छलांग

बताया जा रहा है कि श्री गुटका साहिब की बेअदबी का पता उस वक्त मालूम हुआ जब महिला जसबीर कौर रात के 10 बजे के करीब मिठाई के खाली डिब्बे कूड़े के ढेर पर फेंकने के लिए गली से जा रही थी तो उसने गली में गुटका साहिब के कई अंग बिखरे हुए पाएं। गुटका साहिब के बिखरे पन्नों को देखते ही उसने अपनी श्रद्धा अनुसार साफ रूमाल में रख लिए और अगली सुबह गुरूद्वारा सिंह शहीदा साहिब के ग्रंथी हरविंद्र सिंह को इस बारे में जानकारी दी।

ग्रंथी ने गुरूद्वारा साहिब के प्रधान और अन्य सदस्यों को बताया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल आसपास के गांवों के लोगों में गुस्सा और रोष पाया जा रहा है। बेअदबी की सूचना पाते ही इलाके की पुलिस मोके पर मोजूद है और पुलिस ने 295ए के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा मोके का जायजा लेने उपरांत गुरूद्वारा साहिब के अंदर लगे सीसीटीवी केमरों को खंगला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि दोषियों को जल्द काबू कर लिया जाएंगा।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article