टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : खेल ही खेल में मारी गई 3 मासूम बच्चियां

जिला रूपनगर के अंतर्गत आते श्री चमकौर साहिब के गांव बुरड़ेमार्ग पर बाद दोपहर मुहल्ले से ही खेलते हुए संदिगध अवस्था में लापता हुई प्रवासी मजदूरों की 3 बच्चियों की लाशें देर शाम स्थानीय पुलिस ने इन्ही मजदूरों के घर के नजदीक खड़ी कार इंडिका कार से बरामद की है।

12:32 AM Jun 29, 2020 IST | Shera Rajput

जिला रूपनगर के अंतर्गत आते श्री चमकौर साहिब के गांव बुरड़ेमार्ग पर बाद दोपहर मुहल्ले से ही खेलते हुए संदिगध अवस्था में लापता हुई प्रवासी मजदूरों की 3 बच्चियों की लाशें देर शाम स्थानीय पुलिस ने इन्ही मजदूरों के घर के नजदीक खड़ी कार इंडिका कार से बरामद की है।

लुधियाना-श्री चमकौर साहिब : जिला रूपनगर के अंतर्गत आते श्री चमकौर साहिब के गांव बुरड़ेमार्ग पर बाद दोपहर मुहल्ले से ही खेलते हुए संदिगध अवस्था में लापता हुई प्रवासी मजदूरों की 3 बच्चियों की लाशें देर शाम स्थानीय पुलिस ने इन्ही मजदूरों के घर के नजदीक खड़ी कार इंडिका कार से बरामद की है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक 3 बच्चियां जिनमें 5 वर्षीय गुडिय़ा पुत्री रवि, 5 वर्षीय आशा पुत्री सुरेश साहनी और 3 वर्षीय स्वीटी पुत्री वकील साहनी जो घर के बाहर ही खेल रही थी, शाम के वक्त घर वापिस ना आने के कारण मां-बाप समेत मुहल्ले वासियों ने उक्त बच्चियों को आसपास को काफी तलाशा लेकिन कुछ भी पता ना चला। आज सुबह-सवेरे स्थाानीय पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी गई। देर शाम पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया तो पास ही लाल रंग की खड़ी इंडिका कार में बदबू आने से कार की खिडक़ी खोली गई, उसमें तीनों मासूम बच्चियों की लाशें पड़ी थी। इस कार में एक लाश आगे वाली सीट पर पड़ी थी जबकि 2 बच्चियों की लाशें पिछली सीट के नीचे गिरी पड़ी थीं। उक्त कार पड़ोसी भक्त राम की थी।
 इसी दौरान अजिंद्र ङ्क्षसह एसपीडी अन्य पुलिस जवानों के साथ मोके पर पहुंचे और कहा कि बच्चियों की लाशों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएंगी।  इलाका थाना प्रमुख गुरसेवक सिंह बराड़ के मुताबिक हो सकता है तीनों बच्चियां खेल ही खेल में कार के अंदर चली गई और बाद में ना निकल पाने की कोशिश के दौरान अंदर ही उनका दम घुट गया। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article