Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : धुंध के कारण पटियाला के नजदीक हुए हादसे में 4 की मौत

NULL

03:10 PM Dec 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-पटियाला : पटियाला के नजदीक बलबेड़ा सडक़ पर स्थित गांव सुनियार हेड़ी में गहरी धुंध के कारण घटित हुए हादसे के दौरान इनोवा (एचआर 55एन4461) सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर हालत में जख्मी है। यह लोग एक शादी समारोह के कारण लुधियाना के नजदीक नवांशहर की तरफ आ रहे थे।

आरंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक हरियाणा के कैथल से संबंधित डाड इलाके के बताए जा रहे है। सभी लोग दुल्हा पक्ष के नजदीकी रिश्तेदार बताएं जा रहे है और इस हादसे के उपरांत बारात भी वापिस लौट गई। यहां जाको राखे साइयां मार सके ना कोए.. का साक्षात सच का प्रमाण उस वक्त देखने को मिला जब इनोवा कार में सवार 10 वर्षीय मासूम बच्चा चमत्कारी ढंग से बच गया।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त सुबह घटित हुआ जब शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे लोगों की कार सेब से भरा ट्रक (13 एस 9335) से टकरा गई। जिसमें चार लोगों की मौत मौके पर हुई। चार जख्मियों को बहुत मुश्किल से स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से निकाला गया और उन्हें गंभीर हालत में पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 3 की हालत गंभीर है। कार सवार हरियाणा के कैथल से संबंधित है और वे चन्नी रिसोर्ट फिल्लौर रोड, नवांशहर शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। मृतकों में सुखपाल (55), हरभजन सिंह (55), गुरमीत सिंह (55) व चालक रणजीत सिंह (25) शामिल हैं। घायलों में संजीव (30), प्रीतम सिंह (65), ओमकार व एक बच्चा अमानत शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि इनोवा सवार शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कैथल के गांव हाबड़ी से चन्नी रिसोर्ट फिल्लौर रोड, नवांशहर जा रहे है कि मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बामुश्किल बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी गई है जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article