W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब : गढशंकर के अब तक 5 केस पॉजिटिव, 21 की रिपोर्ट आनी बाकी, नवांशहर से आए 110 सैंपल

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक गढ़शंकर के गांव मोरांवाली और अन्य नजदीकी गांवों के कोरोना वायरस संबंधित जो 84 केसों के टैस्ट के लिए नमूने लिए गए थे

09:39 PM Mar 27, 2020 IST | Shera Rajput

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक गढ़शंकर के गांव मोरांवाली और अन्य नजदीकी गांवों के कोरोना वायरस संबंधित जो 84 केसों के टैस्ट के लिए नमूने लिए गए थे

पंजाब    गढशंकर के अब तक 5 केस पॉजिटिव  21 की रिपोर्ट आनी बाकी  नवांशहर से आए 110 सैंपल
लुधियाना-गढ़शंकर : अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक गढ़शंकर के गांव मोरांवाली और अन्य नजदीकी गांवों के कोरोना वायरस संबंधित जो 84 केसों के टैस्ट के लिए नमूने लिए गए थे, उनमें से 5 लोगों के टैस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 58 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 
पॉजिटिव पाएं गए मरीजों में मोरांवाली निवासी हरभजन सिंह और उसके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज हरभजन सिंह की पत्नी, बहू और एक पड़ोसन महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 21 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इलाके में संदिगध लोगों की गिनती 412 हो चुकी है, जिन्हें एकांतवास के लिए घरों में ही रहने की हिदायतें जारी की गई है।
 
उधर श्री आनंदपुर साहिब से आएं 120 लोगों के कोरोना वायरस की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए पंजाब सरकार द्वारा श्री आनंदपुर साहिब से होला मोहल्ला समागम देखकर आएं लोगों को जांच की दी गई हिदायतों के मुताबिक जिला गुरदासपुर के अंतर्गत कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर धारीवाल में 24 मार्च से आजतक 120 के करीब लोगों ने अपने गांव के सरपंचों और प्रतिष्ठित लोगों की अगुवाई में कोरोना वायरस टैस्ट करवाएं थे, जिनमें समस्त की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 
यह जानकारी बलाक धारीवाल के नोडल अधिकारी राकेश विलियम ने सांंझी करते बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वे सभी धालीवाल से संबंधित है। 
जबकि नवांशहर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद दहशत बरकरार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके संपर्क में आए लोगों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। नवांशहर से 110 सैंपल मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब भेजे गए। 
प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा के अनुसार इंफ्लुएंजा लैब में अब तक 74 लोगों के सैंपलों की जांच की गई है। इनमें चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 26 सैंपलों की जांच जारी है। वहीं आइसोलेशन वॉर्ड में अब तक 36 लोगों को लाया गया।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×