Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : भयानक सडक़ हादसे में 5 की मौत, 5 की हालत गंभीर

NULL

01:57 PM Nov 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मोगा  : आज सुबह लगभग 10.30 बजे भगताभाई-बाघापुराना मुख्य सडक़ पर गांव संगतपुरा के नजदीक घटित हुए तेज रफतार सडक़ हादसे में 5 नौजवानों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 नौजवान जख्मी हुए है, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव संगतपुरा के नजदीक इनकी जीप तेज रफतार होने के कारण बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई, जिसके परिणामस्वरूप यह भयानक हादसा घटित हुआ।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह साइकिल सवार को बचाते-बचाते बेकाबू हुई जीप न. आरजे 141-सी 0094 पेड़ से जा टकराई। जीप में सवार सभी मजदूर सिरयेवाला (बठिण्डा) के रहने वाले थे और मजदूरी के लिए गांव मुदकी में तुड़ी भरने जा रहे थे। घायलों में से दो को बाघापुराना के सरकारी अस्पताल और तीन को मोगा के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां पर 5 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें फरीदकोट रेफेर किया गया है। इंस्पेक्टर जगजीत सिंह रंधावा के मुताबिक मरने वाले सभी मजदूर है और उनकी पहचान सेवक सिंह, बादल सिंह, जगदेव सिंह, हंसा सिंह और विक्की सिंह रूप में हुई है जबकि घायलों में गुरदास सिंह, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह और साहिब सिंह के तौर पर हुई है।

वही जख्मी साहिब सिंह ने बताया कि वेह लोग लेबर करने के लिए जा रहे थे की रास्ते में यह हादसा हो गया उसे नही मालूम की एक दम कैसे हादसा हो गया। उधर सरकारी अस्पताल के डाक्टर अमन गर्ग ने बताया कि उनके पास एक एक्सीडेंट का केस आया है जिसमें उनके अस्पताल में तीन घायल पहुंचे है और उनमें से एक को फरीदकोट रेफेर किया गया और और इस हादसे में पांच लोगो की डेड बाडी को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

वही नायब सिंह जाँच अधिकारी ने बताया की तेज रफतार से यह जीप भगता से आ रही थी की रास्ते में संगतपुरा के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और पांच जख्मी हुए है जिनमें दो बाघापुराना के अस्पताल में और तीन को मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article