Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : गोइंदवाल में 53 तोपो के गोले बरामद होने पर इलाके में दहशत का माहौल

NULL

06:53 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-तरनतारन : पंजाब के भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती जिले तरनतारन स्थित गोइंदवाल के अंतर्गत पड़ते गांव धुंदा में आज खुदाई के दौरान एक के बाद एक 53 तोपों के गोलों का जखीरा बरामद हुआ। जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

विस्फोटक बरामद होने की सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन गोइंदवाल के अधिकारी और जवानों ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगते इलाके की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार प्राप्त हुए बम सेना के बताए जा रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने समस्त इलाके की घेराबंदी करके बम निरोधक दस्ते और उच्च अधिकारियों समेत सेना के विशेषज्ञों को बुला लिया है।

गांववासियों अनुसार गांव धुंदा में पीर बाबा अनायत अली की दरगाह पर ही वीरवार को मेला लगता है और इस मेले की तैयारी को लेकर सेवादारों ने संगत के बैठने के लिए शैड बनाने का काम चल रहा था। किसान दीदार सिंह अपने सहयोगियों के साथ जमीन की खुदाई कर रहा था और अभी दो फुट की खुदाई हुई थी कि अचानक जमीन के अंदर लोहे की वस्तु जैसी खनक की आवाज सुनते ही मजदूर अलर्ट हो गए। काफी अंथक प्रयासों के बाद जब खुदाई से मिटटी हटाई गई तो एक के का बाद एक 53 के करीब पुराने बम के गोले मिले है यह सभी बम एक ही स्थान पर इकटठा करके दबाए गए।

बम प्राप्त होने की सूचना सरपंच दिलबाग सिंह को दी गई, जिसने संबंधित थाने के अधिकारियों को बताया तो मौके पर एसएसपी दर्शन सिंह पुलिस मुलाजिमों के साथ पहुंचे। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को भी पहले इसी इलाके से 28 मिले थे, जिसे भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत बम निरोधक दस्ते ने निरस्त कर दिया था। जानकारी के अनुसार यह इलाका फौजी दस्ते के अंतर्गत रहा है और हो सकता है 1965 और 71 जंग के दौरान सेना के रहे हो।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article