For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: बठिंडा में गहरे नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, 8 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। आठ लोगों की मौत।

08:04 AM Dec 27, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। आठ लोगों की मौत।

punjab  बठिंडा में गहरे नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस  8 की मौत  pm मोदी ने जताया दुख

Punjab: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब पुल से गुजर रही यात्रियों की एक बस नाले में जा गिरी। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए। यह सड़क हादसा बठिंडा के कोटशमीर रोड पर हुआ है। बस के गिरने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। बस में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं, अन्य 18 यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल पहुंचे

हादसे के बाद बठिंडा शहर से विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवारों और घायलों को वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया। विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा, सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। यह बहुत ही दुखद घटना है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे, हम पीड़ितों के साथ हैं।

बठिंडा में कोट शमीर रोड पर एक बस के नाले में गिरने से 8 लोगों की मृत्यु पर बठिंडा उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने कहा, “दुर्भाग्य से 8 लोगों की मौत हो गई है। आठ लोगों में से 5 की पहचान हो चुकी है और तीन की पहचान अभी बाकी है। बस तेज़ गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया… सरकार जो भी मदद कर सकती है वह परिवारों को दी जाएगी।”

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस में सवार सभी यात्री एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर तेज रफ्तार से जा रही बस पुल से नीचे कई फीट गहरे नाले में गिर गई। बस में बड़ी संख्या में यात्रियों की मौजदूगी होने के कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। गाड़ी की परमिट, ड्राइवर के लाइसेंस की जांच की जा रही है।

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से सड़क हादसे के मृतकों के प्रत्येक परिवार को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपए राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ‘एक्स’ अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×