Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : भारत-पाक सरहद पर हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद

NULL

03:17 PM May 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-हुसैनीवाला : पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर के इंडो पाक बॉर्डर से फिरोजपुर नारकोटिक सैल पुलिस ने बी एस एफ के साथ मिलकर अंतरास्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की चैक पोस्ट शामे-के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से आई करीब 23 करोड़ की 4 किलो 700 ग्राम हैरोइन को पक डऩे में सफलता हासिल की है

दरअसल यह कामयाबी बीएसएफ और नारकोटिक सैल के हाथ उस वक्त लगी जब नारकोटिक सैल फिरोजपुर रेंज को एक खुफिया इनपुट मिली की सरहद के पास नशे की खेप पहुंच चुकी है जिसकी तस्करी होने वाली है इसी के आधार पर एंटी नारकोटिक सैल टीम के इंचार्ज और उनकी टीम के साथ इस पूरे खुफिया मिशन की निगरानी के लिए मौके पर गए एसपीडी अजमेर सिंह बाठ की तरफ से बीएसएफ की चौकी शामे-के पर जाकर बीएसएफ अधिकारी से तालमेल करते हुए बीएसएफ की टुक ड़ी को भी साथ लेकर गेट नम्बर 184 से आगे जीरो लाइन के उस पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पिलर नंबर 184/7 के नजदीक जीरो लाइन पर इक सूखे पेड़ के जड़ वाली खोखली जगह पर जब सर्च की गई तो वहाँ से छुपाकर रखे गए पांच पैकेट हेरोइन के बरामद हुए जिनका कुल वजन 4 किलो 700 ग्राम के करीब बताया जा रहा है। प्रेस को जानकारी देते हुए एसपीडी अजमेर सिंह बाठ ने बताया की यह पूरा ऑपरेशन बीएसएफ अधिकारियो के साथ मिलकर किया गया है जिसके बाद हेरोइन को बरामद करके एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया की फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है । बहरहाल नारकोटिक सैल पुलिस सरहद पार पाकिस्तान से आई इस नशे की खेप को पक डऩे के बाद अब इस जाँच में जुटी है की इस खेप को किस भारतीय तस्कर ने स्मगलिंग के लिए मगवाया था और इस खेप को कहां पहुंचाया जाना था।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article