पंजाब: उपचुनाव में AAP की शानदार जीत, केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी बधाई
संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से जीते
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विसावदर और लुधियाना पश्चिम में उपचुनावों में अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए गुजरात और पंजाब के लोगों को बधाई दी और कहा कि लोगों ने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस और भाजपा को खारिज कर दिया। चुनाव आयोग के अनुसार, आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने विसावदर उपचुनाव जीत लिया है और संजीव अरोड़ा लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। इस जीते के बाद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के काम से बहुत खुश हैं और उन्होंने इस उपचुनाव में पहले से भी ज्यादा वोट किया है।
गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया। दोनों जगह पिछले चुनाव के मुक़ाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है।
ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2025
केजरीवाल ने दी बधाई
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की विसावदर सीट और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब की जनता को बहुत-बहुत बधाई और बहुत-बहुत धन्यवाद। केजरीवाल ने बताया कि दोनों जगहों पर जीत का अंतर पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुना हो गया है। जिससे साफ है कि जनता पंजाब सरकार के कार्यों से खुश है।
विसावदर और लुधियाना में AAP की जीत, अरविंद केजरीवाल की नीतियों को दिया श्रेय
भगवंत मान ने दी बधाई
उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम उपचुनाव के दौरान पंजाब से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे। लुधियाना पश्चिम से संजीव अरोड़ा की जीत पर बधाई देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को भी जीत की बधाई दी है।

Join Channel