Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शनिवार को दलित समुदाय का ‘ राम-सिया के लव कुश ’ सीरियल में आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पंजाब बंद का ऐलान

छोटे परदे पर एक निजी टीवी चैनल द्वारा प्रसारित किए जा रहे सीरियल ‘ राम-सिया के लव कुश ’ में भगवान वाल्मीकि जी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणीयों के विरोध में पंजाब के दलित समुदायों से संबंधित संगठनों की भुखटी तन चुकी है।

01:50 PM Sep 07, 2019 IST | Shera Rajput

छोटे परदे पर एक निजी टीवी चैनल द्वारा प्रसारित किए जा रहे सीरियल ‘ राम-सिया के लव कुश ’ में भगवान वाल्मीकि जी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणीयों के विरोध में पंजाब के दलित समुदायों से संबंधित संगठनों की भुखटी तन चुकी है।

लुधियाना- जालंधर : छोटे परदे पर एक निजी टीवी चैनल द्वारा प्रसारित किए जा रहे सीरियल ‘ राम-सिया के लव कुश ’  में भगवान वाल्मीकि जी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणीयों के विरोध में पंजाब के दलित समुदायों से संबंधित संगठनों की भुखटी तन चुकी है। 
Advertisement
इसी क्रम में आज औद्योगिक नगर  लुधियाना में भारतीय वाल्मीकी धर्म समाज के प्रमुख विजय दानव ने कहा कि उन्हें आशा थी कि इस सीरियल के माध्यम से भगवान वाल्मीकी के चरित्र को उचित तरीके से देश की जनता के सामने दिखाया जाएंगा किंतु उन्हें अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मनगढ़त ओर इतिहास को झुटलाकर बिना जाने तथ्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे बाल्मीकी समाज की भावनाएं आहत हुई है। 
उधर जालंधर में भी भगवान वाल्मीकि टाइगर फोर्स, ऑल इंडिया एक्शन कमेटी व श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने भी सात सितंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। इस संबंध में वीरवार को पुलिस कमिश्नर को मांगपत्र भी दिया है।
कमेटी के प्रमुख अजय खोसला व जस्सी तलहन ने कहा कि उक्त सीरियल को लेकर पहले भी पुलिस को शिकायत दी गई थी। थाना चार में 23 अगस्त को डायरेक्टर और निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बावजूद इसके ही न तो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया व न ही सीरियल का प्रसारण बंद किया गया। जिसे लेकर वाल्मीकि समाज में रोष है। इसी कारण सात सितंबर को पंजाब बंद की कॉल दी गई है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Next Article