Punjab: भगवंत मान सरकार गन कल्चर को लेकर हुई सख्त, आर्म्स लाइसेंस पर रोक, गानों में भी नहीं होगा बंदूक का प्रयोग
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने हथियारों के नए लाइसेंस पर रोक लगा दी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि जब तक डीसी व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट न हो तब तक कोई नया लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। अब तक जारी हथियार लाइसेंसों की अगले 3 महीनों के भीतर समीक्षा की जाएगी।
04:24 PM Nov 13, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में बढ़ते गन कल्चर को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्ण रूप से एक्टिव हो गए है और राज्य में बढ़ती हिंसा गतिविधि को लेकर एक फरमान जारी करते हुए हथियार रखने पर एक नई गाइडलाइन जारी कर दी है। पंजाब सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि क्योंकि गन कल्चर से राज्य में आतंकवाद पनपता जा रहा है। पंजाब में कई सालों से अब तक आए दिनों गोलियां चलाने की खबरे सामने आती रहती है। जिसको लेकर मान सरकार सख्त हो गई है। नई गाइडलाइन में सरकार ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि हथियारों का सार्वजनिकों स्थलों पर प्रदर्शन अवैध माना जाएगा और गन को बिना लाइसेंस अपने पास रखना नियमों के उल्लंघन माना जाएगा।
मान अवैध हथियारों को लेकर हुए सख्त, जारी की नई गाइडलाइंस

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भगवंत मान ने औपचारिक रूप से फरमान जारी कर दिया है कि राज्य में अहिंसा की लहर को उत्पन्न करेंगें और समाज में गांधी वादी सोच को लाएंगे। इसी के साथ ही राज्य में हथियारों का लाइसेंस आम जनता को आसानी से नहीं मिल पाएगा। क्योंकि मान ने हथियारों से संबंधिक कई तरह के नियम बना दिए है। आगामी समये में पंजाब के कई इलाकों में रैंडम चेकिंग भी की जाएगी। पिछले कई सालों में पंजाबी गानों में भी गन कल्चर को ज्यादा देखा गया है जिसके चलते राज्य में हथियारों का चलन तेजी से चल पड़ा था। इसलिए मान ने गन कल्चर को पंजाबी गानों में भी बैन कर दिया है, जो भी इन नियमों की उल्लघंन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
Advertisement
Advertisement

Join Channel