पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 91% हुए पास, लडकियों ने मारी बाजी
12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का जलवा, पास प्रतिशत 94.32%
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2025 की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें 91% छात्र पास हुए हैं। इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, क्योंकि लड़कियों का पास प्रतिशत 94.32% और लड़कों का 88.08% रहा। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं।
Punjab Board 12th Result 2025 Out: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 2025 की 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों को बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमर पाल सिंह ने जारी किए. इस साल कुल 91% छात्र पास हुए हैं. जिसमें लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 94.32% रहा, जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 88.08% दर्ज किया गया. यानी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं की मुख्य परीक्षा 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 फरवरी से 4 मार्च के बीच कराई गई थीं. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ घोषित किए गए हैं. वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं हो सके हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा (पूरक परीक्षा) में बैठने का अवसर मिलेगा. बोर्ड इस बारे में जल्दी ही शेड्यूल जारी करेगा.
पिछले साल का प्रदर्शन (2024)
पिछले साल, 2024 में 2,84,452 छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,64,662 छात्र पास हुए थे. वहीं 2981 छात्र फेल हुए थे. उस दौरान जिलों में अमृतसर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां 97.27% छात्र पास हुए थे, जबकि श्री मुक्तसर साहिब का रिजल्ट सबसे कम 87.86% रहा था.
पंजाब की सीमा सबसे संवेदनशील, सेना और जनता एकजुट: राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया
रिजल्ट कैसे करें चेक?
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
1-सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
2-होम पेज पर ’12वीं रिजल्ट 2025′ के लिंक पर क्लिक करें.
3-अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
4-सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
5-अब उसे देख लें और डाउनलोड कर लें.