टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : माझे के जरनैलों द्वारा बादलों की अगुवाई को ललकार

शिरोमणि अकाली दल द्वारा बगावत का बिगुल बजा हुआ है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को अकाली दल में 6 दशक तक काम कर चुके वरिष्ठ आगु

09:19 PM Oct 01, 2018 IST | Desk Team

शिरोमणि अकाली दल द्वारा बगावत का बिगुल बजा हुआ है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को अकाली दल में 6 दशक तक काम कर चुके वरिष्ठ आगु

लुधियाना-अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल द्वारा बगावत का बिगुल बजा हुआ है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को अकाली दल में 6 दशक तक काम कर चुके वरिष्ठ आगु और राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा द्वारा बीते दिनों सभी पदों से त्यागपत्र दिए जाने के बाद आज पंजाब के माझा इलाके से संबंधित 3 शीर्ष टकसाली अकाली आगु रंजीत सिंह ब्रहमपुरा सदस्य सांसद और रत्न सिंह अजनाला सदस्य कोर कमेटी अकाली दल द्वारा पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की कार्यपद्धति पर सवाल उठाए है।

इन टकसाली नेताओं ने माझे के जरनैल कहे जाने वाले विक्रम मजीठिया को प्रैस वार्तालाप में नहीं बुलाया। इस प्रैस कांफ्रेंस में अकाली आगु जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां भी शामिल हुए। इन नेताओं ने माना कि अकाली दल और पंथक संस्था शिरोमणि कमेटी श्री अकाल तख्त साहिब पर सबकुछ ठीक नहीं है। उन्होंने ऐलान किया कि इस मुददे को कोर कमेटी की बैठक में उठाएंगे और हालात को ठीक करेंगे।

हालांकि आज सुबह से ही मीडिया में चर्चा थी कि माझे के टकसाली आगु मीडिया के द्वारा एक बड़ा धमाका कर सकते है। परंतु जैसे ही शाम को प्रैस वार्तालाप शुरू हुई तो अकाली लीडरशिप से नाराजगी के सवालों को टालते हुए जत्थेदार रंजीत सिंह ब्रहमपुरा ने कहा कि उनके पार्टी के साथ कोई मतभेद नही है।

दरबार साहिब समेत पवित्र गुरुद्वारों से हटाई जाए भिंडरावाले की तस्वीरें

उन्होंने दावा किया कि माझे के समस्त वरिष्ठ आगु इकटठे होकर काम करेंगे और हर सप्ताह विशेष बैठकों के जरिए प्रगति की रिपोर्ट हासिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि माझे के समस्त आगु इकटठे है और उनकी पार्टी के अंदर कोई मतभेद नही है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में कुछ गलत है, तो इसका विरोध किया जाएंगा।

पत्रकारों द्वारा ढींढसा के इस्तीफे के बारे में पूछे गए सवाल पर ब्रहमपुरा ने कहा कि ढींढसा पिछले 60 सालों से शिरेामणि अकाली दल से जुडे है, उन्होंने पार्टी के अंदर लंबा वक्त सेवा की है और अकाली दल उनकी मां पार्टी है। इस पार्टी से इस्तीफा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। ब्रहमपुरा ने कहा जिस वक्त राम रहीम को माफी दी गई थी तो उन्होंने इसकी विरोधता दर्ज करवाई थी और अगर आज भी कुछ गलत हेाता, तो वह उसकी विरोधता करेंगे।

इस दौरान जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां ने बोलते हुए कहा कि मतभेद हर पार्टी में होते है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि अपनी मां पार्टी से इस्तीफा दिया जाएं। उन्होंने भी कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही है और हमेशा पार्टी के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में कुछ गलत होता है, तो उसकी विरोधता करेंगे और बुरे चरित्र वाले व्यकित को पार्टी से निकालने की मांग करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article