पंजाब CM चन्नी ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'कोरोना', कहा-हमें ऐसी बीमारी नहीं चाहिए
पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग जारी है।
10:03 AM Jan 05, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच सीएम चन्नी ने केजरीवाल को पंजाब के लिए कोरोना की तरह बताते हुए लोगों को इस बीमारी से दूर रहने को कहा।
Advertisement
मोरिंडा में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुबह फोन करके उनका हाल पूछा। मैंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि जल्दी ठीक हो जाएं, लेकिन वह पंजाब के लिए किसी कोरोना से कम नहीं हैं।
पीएम मोदी आज पंजाब में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, 42750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
सीएम चन्नी ने कहा कि केजरीवाल बाहर से आकर पंजाब में राज करना चाहते हैं, लेकिन हमें ऐसा कोरोना नहीं लेना है। हमें ऐसी बीमारी कतई नहीं लेनी हैं। जो हमें बाहर से आकर लग जाए। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ही खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।
Advertisement