Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सुषमा के सामने पाक में जबरन धर्मांतरण का मुद्दा उठाया

NULL

12:50 PM Dec 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

पंजाब कांग्रेस प्रमुख और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ की अगुवाई में राज्य से पार्टी के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने पाकिस्तान में सिखों के कथित जबरन धर्मांतरण का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि पाकिस्तान में सिखों के इस्लाम में जबरन धमा’तरण से वे चिंतित हैं और मांग करते हैं कि वहां सिख समुदाय की पहचान की रक्षा के लिए मंत्रालय तत्काल हस्तक्षेप करे। प्रतिनिधिमंडल में लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी थे। जाखड़ ने यहां पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुद्दा उठाया था। केंद, पहले ही पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को इस मामले को इस्लामाबाद में उच्चतर स्तर पर उठाने के निर्देश दे चुका है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि मामला बेहद गंभीर है, लिहाजा, मंत्री को खुद व्यक्तिगत तौर पर बिना देर किए मामले को पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने उठाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मीडिया में आई रिपोटे’ बताती हैं कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू जिले में धमा’तरण अभियान की अगुवाई करने वालों में एक सरकारी अधिकारी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में भारतीय उच्चायोग के जरिए बात करने के बजाय भारत सरकार को सीधे पाकिस्तानी सरकार से बात करने की जरूरत है। विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विदेश मंत्रालय से व्यक्तिगत आधार पर मध्यस्थता करने और पाकिस्तानी सरकार पर ऐसे धमा’तरण को रोकने के लिए कड़ कदम उठाने तथा सिख समुदाय को सभी आवश्यक सुरक्षा प्रदान करनें के लिए दबाव बनाने को कहा।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement
Next Article