टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब ने राजकोषीय हालत की बेहतरी के लिए राहत पैकेज की मांग की 

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य की राजकोषीय हालत को फिर से पटरी पर लाने के लिए बुधवार को 15वें वित्त आयोग से विशेष कर्ज राहत पैकेज की मांग की। साथ ही राज्य

06:24 PM Jan 30, 2019 IST | Desk Team

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य की राजकोषीय हालत को फिर से पटरी पर लाने के लिए बुधवार को 15वें वित्त आयोग से विशेष कर्ज राहत पैकेज की मांग की। साथ ही राज्य

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य की राजकोषीय हालत को फिर से पटरी पर लाने के लिए बुधवार को 15वें वित्त आयोग से विशेष कर्ज राहत पैकेज की मांग की। साथ ही राज्य के परेशानी झेल रहे किसानों का पूरा कर्ज चुकाने के लिए एकबारगी पैकेज देने के लिए भी कहा है।मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह के बीच यहां हुई वार्ता में यह मांगे रखी गईं। बैठक में सिंह ने कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद राज्य के कर संग्रह में कमी आयी है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा नुकसान की भरपाई के लिए दिया जाने वाला मुआवजा भी एक जुलाई 2022 को खत्म हो जाएगा। जबकि राज्य के राजस्व संग्रह में सालाना 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये की कमी आयी है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सिंह ने आयोग से कहा कि केंद्र सरकार के मुआवजा देने की योजना को 30 जून 2022 से भी आगे बढ़ाया जाए।

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने राज्य के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की। उन्होंने कहा कि प्रतिशत के आधार पर राज्य में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति आबादी है। पाकिस्तान के साथ लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है, नदी और पहाड़ी क्षेत्र है, वहीं पड़ोसी राज्यों को मिली छूट की वजह से उद्योग भी पलायन कर रहे हैं। ऐसे में राज्य को विशेष राहत पैकेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कर्ज राहत योजना के तहत उन्हें यह पैकेज दिया जाना चाहिए ताकि राज्य की राजकोषीय व्यवस्था को सुधारा जा सके। इसके अलावा राज्य के किसानों का कर्ज बोझ उतारने के लिए एकबारगी कर्ज माफी की भी मांग की गई। राज्य सरकार पहले ही 10 लाख से ज्यादा छोटे और सीमांत किसानों के लिए 8,000 करोड़ रुपये के कर्ज राहत पैकेज की घोषणा कर चुकी है। इसके लिए एक समग्र पैकेज और केंद्र सरकार की मदद की जरूरत है।

Advertisement
Next Article