Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Punjab DIG Bhullar Suspended: रिश्वत मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर निलंबित

11:56 PM Oct 18, 2025 IST | Shera Rajput
Punjab DIG Bhullar Suspended

Punjab DIG Bhullar Suspended:  पंजाब के रोपड़ संभाग के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर को राज्य सरकार ने रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के तहत की गई है।

सीबीआई ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हरचरण सिंह भुल्लर को एक अन्य व्यक्ति के साथ आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया था।
फतेहगढ़ साहिब के एक कबाड़ व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डीआईजी ने 2023 में दर्ज एक प्राथमिकी को “निपटाने” के लिए मासिक भुगतान की मांग की थी। इसी शिकायत के आधार पर CBI ने मोहाली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तारी की।

Punjab DIG Bhullar को सीबीआई अदालत ने भेजा न्यायिक हिरासत में

गिरफ्तारी के बाद, शुक्रवार को भुल्लर को सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Punjab DIG Bhullar को 48 घंटे की हिरासत के बाद स्वत: निलंबन

पंजाब सरकार के गृह विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया कि,

“यदि कोई सेवारत लोकसेवक किसी आपराधिक आरोप में या अन्य कारण से 48 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहता है, तो उसे स्वतः निलंबित माना जाएगा।”
इसी प्रावधान के तहत हरचरण सिंह भुल्लर को 16 अक्टूबर 2025 से निलंबित माना गया।

सीबीआई की तलाशी में करोड़ों की बरामदगी

हरचरण सिंह भुल्लर के आवास और फार्महाउस पर हुई छापेमारी में सीबीआई ने भारी मात्रा में संपत्ति जब्त की। बरामद वस्तुओं में शामिल हैं –

बिचौलिया भी गिरफ्तार

सीबीआई ने किरशानु नाम के एक बिचौलिये को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से ₹21 लाख नकद बरामद किए।

Punjab DIG Bhullar पर गंभीर धाराओं में दर्ज मामला

हरचरण सिंह भुल्लर पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच सीबीआई द्वारा जारी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article