For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 105 किलो हेरोइन बरामद

सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा, तुर्किये के तस्कर के दो गुर्गे गिरफ्तार

02:05 AM Oct 27, 2024 IST | Pannelal Gupta

सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा, तुर्किये के तस्कर के दो गुर्गे गिरफ्तार

punjab  मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़  105 किलो हेरोइन बरामद

Punjab: पंजाब पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने सीमा पार तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तुर्किये के एक मादक पदार्थ तस्कर के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि साथ ही 105 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई। पुलिस द्वारा जब्त की गयी ये खेप राज्य में सबसे बड़ी मादक पदार्थ जब्तियों में से एक है। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान छह हथियार भी जब्त किये गये।

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘पंजाब में एक खुफिया अभियान के दौरान सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ ​​नव भुल्लर के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर, पांच विदेशी पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पाकिस्तान से मादक पदार्थ लाने के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल किया जाता था। टायरों के बड़े रबर ट्यूब भी बरामद किए गए जिससे पता चलता है कि समुद्री मार्ग के जरिए इनकी तस्करी होती थी।’’

गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। उन्होंने बाद में एक बयान जारी कर बताया कि पुलिस ने तुर्किये के एक मादक पदार्थ तस्कर भुल्लर के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ सीमा पार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृतसर के बाबा बकाला की गुरु तेग बहादुर कॉलोनी के रहने वाले नवजोत सिंह और कपूरथला के कला संघियां के रहने वाले लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है।

31.93 किलो ‘कैफीन एनहाइड्रस’ और 17 किलो डीएमआर’

अधिकारी ने बताया कि हेरोइन के अलावा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से 31.93 किलोग्राम ‘कैफीन एनहाइड्रस’ और 17 किलोग्राम ‘डेक्सट्रोमेथॉरफन’ (डीएमआर) सहित भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी जब्त किये। यादव ने बताया, “जांच में पता चला है कि आरोपी इन मादक पदार्थों का इस्तेमाल हेरोइन की मात्रा को चार गुना बढ़ाने के लिए कर रहे थे।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×