Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : मौत और किस्मत के दौरान यातायात में धुंध बनी रूकावट, कई सडक़ हादसों में 7 की मौत, दर्जनों से ज्यादा घायल

NULL

01:12 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : सर्दी की शुरूआत में ही हरी धुंध ने पंजाब की सडक़ों पर सन्नाटा पसार दिया है। आते-जाते वाहन एक-दूसरे से टकराकर लोगों के लिए मौत का कारण बन रहे है। जबकि इन हादसों में दर्जनों से ज्यादा लोग अस्पताल में पड़े जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। आज सोमवार को जालंधर, लुधियाना, संगरूर, खन्ना और बरनाला में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो जाने की खबरें प्राप्त हुई है जबकि गोराया जी.टी. रोड पर शिंगार पैलेस के सामने बने फलाईओवर पर हुए सडक़ी हादसे में चार जख्मी हो गए। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर की तरफ से आ रही फोर्चुनर गाड़ी (नं: जे.के.-02बीके-1717) जैसे ही उक्त फलाईओवर पर पहुंची तो गाड़ी निरंत्रण खो बैठी और डिवाइडर फांद कर दूसरी तरफ लुधियाना से सामने आ रही आई-10 गाड़ी (पी.बी.02सीई-8603) से जा टकराई, इसी दौरान आई-10 गाड़ी के पीछे आ रहा टैंपू (नं: पी.बी.-08बीएस-9388) भी गाडिय़ों से जा टकराया।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि फोर्चुनर गाड़ी में लगे एयर बैग तक खुल गए, जिस कारण गाड़ी सवारों का बचाव हो गया और फोर्चुनर गाड़ी पूरी तरह से दूसरी तरफ घूम गई। इस हादसे में आई-10 सवार जसपाल सिंह (36) पुत्र बलवीर सिंह, सतविंद्र सिंह (34) पुत्र बलवीर सिंह वासी चौंक दल मंडी अमृतसर, विपन कुमार पुत्र संतोख सिंह वासी कटड़ा कर्म सिंह, अमृतसर तथा टम्पू चालक अवतार सिंह (42) पुत्र सेवा सिंह वासी जालंधर बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हे सिविल अस्पताल फिल्लौर में दाखिल करवाया गया, हालत नाजुक देखते हुए सभी को लुधियाना के निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।

आज सारा दिन पंजाबभर में सोमवार को सडक़ों पर घनी धुंध छाई रही। जिसके कारण कई सडक़ हादसे हुए। संगरूर में भगवानगढ़-पटियाला रोड पर वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। वहीं, खन्ना में नेशनल हाइवे पर दो स्थानों पर दो स्थानों पर वाहनों की भिड़ंत हुई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को खन्ना सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

उधर बरनाला-लुधियाना के मुख्य सडक़ मार्ग पर रेत से भरी ट्राली पलटने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हुए है, जिनमें से एक की हालत नाजुक देखते हुए पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। उधर संगरूर के भवानूगढ़ के नजदीकी गांव चन्नो के समीप भी एक प्राइवेट स्कूल की बस धुंध के कारण सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे दौरान बस में सवार 8 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य हादसे में गांव फगुवाला रोड़ पर गहरी धुंध के कारण कई गाडिय़ा आपस में टकरा गई, जिसमें एक शख्स की मौत हुई है जबकि 4 जख्मी हुए है। जख्मियों को भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है, जिनमें 2 की हालत गंभीर है।

वही,  बरनाला रायकोट रोड पर ट्राइडेंट समूह के नजदीक रेत से भरी पंैचर ट्राली के नीचे जेक लगाकर उसे ठीक किया जा रहा था कि अचानक भार अधिक होने के कारण पलट गई, इस हादसे के दौरान 5 लोग दब गए, जिनमें से दो को फटाफट आसपास के लोगों ने निकाल लिया जबकि पवन सिंह, बूटा सिंह और बलविंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ट्राली की लपेट में एक कार भी आ गई। हालांकि कार में उस वक्त कोई भी सवार नही था। जानकारी के मुताबिक जेक फेल होने से ट्राली नीचे गिरी और मृतकों में दो चाचा-भतीजा थे जबकि मृतक पवन सिंह के पिता भी इस हादसे में जख्मी हुए है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article