Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब चुनाव 2022 : कांग्रेस ने महिलाओं को आर्थिक मदद, एक लाख सरकारी नौकरी देने का किया वादा

कांग्रेस ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 1,100 रुपये, प्रति वर्ष आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।

01:00 AM Feb 19, 2022 IST | Shera Rajput

कांग्रेस ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 1,100 रुपये, प्रति वर्ष आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।

कांग्रेस ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 1,100 रुपये, प्रति वर्ष आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।
Advertisement
कांग्रेस ने वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी, रेत खनन और शराब क्षेत्र में ‘माफिया राज’ की समाप्ति, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दाल, तिलहन तथा मक्का की खरीद के अलावा मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का भी वादा किया।
माफिया राज’को खत्म कर दें – नवजोत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वे शराब और रेत खनन की बिक्री के लिए निगम बनाकर ‘माफिया राज’ को खत्म कर देंगे।
सिद्धू ने अपनी पार्टी के 13 सूत्री एजेंडे पर कहा, ‘‘यह हमारा रोड मैप और एजेंडा है, जिसके जरिए हम पंजाब के लोगों के जीवन को बदल सकते हैं।’’
पार्टी का 13 सूत्री एजेंडा गुरु नानक देव के दर्शन पर आधारित है –  सिद्धू
सिद्धू ने कहा, ‘‘यह पंजाब के पुनरुत्थान का एक साधन है।’’ सिद्धू के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस नेता सुनील जाखड़, हरीश चौधरी और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। सिद्धू ने कहा कि पार्टी का 13 सूत्री एजेंडा गुरु नानक देव के दर्शन पर आधारित है और यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।
सिद्धू ने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है, तो मुख्यमंत्री जिस पहली फाइल पर दस्तखत करेंगे, वह एक लाख नौकरियां देने की होगी।
पार्टी के 13 सूत्री एजेंडे में सिद्धू के ‘पंजाब मॉडल’ और चन्नी के भी मुद्दे शामिल हैं। सिद्धू और चन्नी दोनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होने की दौड़ में थे। पार्टी ने हाल में चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने राज्य में माफिया के खात्मे पर भी जोर दिया और कहा कि यह शराब बिक्री और रेत खनन के लिए सरकारी निगम बनाकर हो सकता है। उन्होंने केबल टीवी क्षेत्र में एकाधिकार को तोड़ने की भी बात कही। पार्टी ने प्रति परिवार केबल टीवी शुल्क 400 रुपये से घटाकर 200 रुपये प्रति माह करने का वादा किया।
 हर साल आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा
घोषणापत्र में जरूरतमंद महिलाओं के लिए 1,100 रुपये प्रति माह और हर साल आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया। सिद्धू ने कहा, ‘‘महिलाओं को अर्थव्यवस्था का भागीदार बनाना एक ऐतिहासिक निर्णय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम गृहणियों को मजबूत करके अपने समाज को मजबूत कर रहे हैं।’’
वृद्धावस्था पेंशन को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,100 रुपये प्रति माह करेंगे 
पार्टी ने सरकार बनाने के छह महीने के भीतर गरीबों को ‘‘पक्का’’ मकान देने का भी वादा किया। यह मुद्दा पहले चन्नी ने उठाया था। कांग्रेस ने वृद्धावस्था पेंशन को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,100 रुपये प्रति माह करने का भी वादा किया।
यह कहते हुए कि किसी ने कृषि क्षेत्र पर कोई ‘‘रोड मैप’’ नहीं दिया है, सिद्धू ने घोषणापत्र में अन्य वादों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तिलहन, दाल और मक्का खरीदेंगे।’’
उन्होंने कहा कि यह फसल विविधीकरण को बढ़ावा देगा, जो समय की जरूरत है। पार्टी ने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सभी जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को छात्रवृत्ति जारी रहेगी।
सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी – सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च बढ़ाया जाएगा। पार्टी ने पांचवीं कक्षा पास करने वाली जरूरतमंद लड़कियों के लिए 5,000 रुपये, कक्षा 10वीं पास करने वाली लड़कियों के लिए 10,000 रुपये और कक्षा 12वीं पास करने वाली लड़कियों के लिए 20,000 रुपये तथा एक कंप्यूटर देने का वादा किया।
पार्टी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के श्रमिकों के लिए मजदूरी 270 से बढ़ाकर 350 रुपये करने और कार्य दिवस को 100 से 150 दिनों तक बढ़ाने का भी वादा किया। सिद्धू ने स्टार्टअप के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कोष बनाने और उनके लिए दो लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में क्लस्टर आधारित उद्योग विकसित किए जाएंगे। ‘‘इंस्पेक्टर राज’’ खत्म करने का वादा करने के अलावा सिद्धू ने कहा कि 170 सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
हम सभी ईमानदार इरादे से पंजाब की सेवा करना चाहते हैं – चन्नी
सिद्धू के समर्थन में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है, तो वे एक टीम के रूप में सरकार चलाएंगे। चन्नी ने कहा, ‘‘हम सभी ईमानदार इरादे से पंजाब की सेवा करना चाहते हैं। मेरी पार्टी ने भले ही मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया हो, लेकिन यह टीम वर्क है और इसमें नवजोत सिंह सिद्धू की अहम भूमिका होगी…और सरकार पार्टी के हिसाब से चलेगी।’’
उन्होंने अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने का उदाहरण देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पहले झूठे आरोप लगाते हैं और बाद में माफी मांगते हैं। उन्होंने केजरीवाल पर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। चन्नी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल इतने ‘‘निराश’’ हैं कि वह झूठे बयान दे रहे हैं और आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता में आने के लिए पंजाब में हिंदुओं की असुरक्षा का मुद्दा उठाया था।
चन्नी ने कहा, ‘‘वह (केजरीवाल) कहते हैं कि पंजाब में हिंदू असुरक्षित हैं। पंजाबी असुरक्षित कैसे हो सकते हैं? उन्होंने देश के लिए कई बलिदान दिए हैं।’’
Advertisement
Next Article