पंजाब चुनाव : कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के सामने आई एक और मुश्किल, 31 साल पुराने मामले में आज होगी सुनवाई
पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने 31 साल पुराना सड़क पर मारपीट मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सुनाई गई सजा की आज जाँच करेगी।
09:34 AM Feb 03, 2022 IST | Desk Team
पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने 31 साल पुराना सड़क पर मारपीट मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सुनाई गई सजा की आज जाँच करेगी। भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अब पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष है। वह पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं।
Advertisement
अदालत ने सिद्धू को एक वरिष्ठ नागरिक को चोट पहुंचाने का दोषी माना
देश की सर्वोच्च अदालत ने 15 मई 2018 को इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के उस फैसले को दरकिनार कर दिया था। जिसमे नवजोत सिंह सिद्धू को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया था और तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, शीर्ष अदालत ने सिद्धू को एक वरिष्ठ नागरिक को चोट पहुंचाने का दोषी माना था.
सिद्धू पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 65 साल के बुजुर्ग को ‘जान बूझकर नुकसान पहुंचाने’ के अपराध का दोषी माना था। मगर सिद्धू को जेल की सजा से बख्श कर दिया था एवं उन पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था । भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत अधिकतम एक साल की कैद या 1000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.
Advertisement