पंजाब चुनाव : सीएम चरणजीत चन्नी ने भदौड़ विधानसभा सीट से भरा पर्चा
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार अपनी परंपरागत चमकौर साहिब सीट से साथ भदौड़ सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। चन्नी के लिए भदौड़ सीट कितनी सुरक्षित रहेगी,
01:55 PM Jan 31, 2022 IST | Desk Team
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार अपनी परंपरागत चमकौर साहिब सीट से साथ भदौड़ सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। चन्नी के लिए भदौड़ सीट कितनी सुरक्षित रहेगी, इस पर सवालिया निशान है। चार साल से भदौड़ में कांग्रेस की कमान किसी भी नेता के हाथ में नहीं रही है और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में जबरदस्त धड़ेबंदी है।
Advertisement
भदौड़ निर्वाचन क्षेत्र से पिछली बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीरमल सिंह धौला ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार रहे जोगिंदर सिंह तीसरे नंबर पर थे।साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इस बार भदौड़ सीट से आप ने लाभ सिंह, पंजाब लोक कांग्रेस ने धर्म सिंह फौजी और शिरोमणि अकाली दल से सतनाम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सीट का गठन होने के बाद से आज तक सिर्फ साल 1969 और फिर साल 2012 में जीत दर्ज की थी।
भदौड़ से नामांकन के बाद चन्नी ने कहा- ‘इस क्षेत्र के कई जिले विकास के मामले में पिछड़े हैं। मैं इस क्षेत्र के विकास के मिशन के साथ इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं।
चमकौर साहिब सीट से भी उम्मीदवार हैं चन्नी
भदौड़ के अलावा सीएम चन्नी चमकौर साहिब से भी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। साल 2017 के चुनाव में भी चन्नी चमकौर साहिब से उम्मीदवार थे और 61 हजार 060 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। मौजूदा चुनाव में इस सीट पर आप ने डॉ. चरणजीत सिंह, बसपा ने एआईजी हरमोहन सिंह संधू, बीजेपी ने दर्शन सिंह शिवजोत, एलआईपी ने रघबीर सिंह गरंग और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने परमिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
चमकौर साहिब से तीन बार के विधायक हैं चन्नी
पिछली बार के चुनाव में चमकौर साहिब सीट से आप ने चरणजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल ने जस्टिस निर्मल सिंह, बसपा ने रजिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया था। पंजाब में इस विधानसभा सीट के गठन के बाद से अब तक साल 1985, साल 1992, साल 2007, साल 2012 और साल 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। साल 2007 से लेकर साल 2017 के तीनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चन्नी जीत दर्ज की है।
Advertisement