पंजाब चुनाव : कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने पति के लिए मांगे वोट, BJP की बैठक में हुई शामिल
कांग्रेस की सांसद परनीत कौर शनिवार को भाजपा की एक बैठक में शामिल हुई और विधानसभा चुनाव में अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए वोट मांगा
01:27 PM Feb 13, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की सांसद परनीत कौर शनिवार को भाजपा की एक बैठक में शामिल हुई और विधानसभा चुनाव में अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए वोट मांगा। पिछले वर्ष कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से झगड़े के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएलसी (पंजाब लोक कांग्रेस) नाम से अलग पार्टी बनाई थी हालांकि उनकी पत्नी कांग्रेस में ही शामिल रही।
Advertisement
मैं अपने परिवार के साथ हूं : कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने वोट मांगते हुए कहा, मैं आपके परिवार के सदस्य के रूप में अमरिंदर सिंह के लिए अपील करने आई हूं। कांग्रेस के लिए प्रचार से दूर रहने वाली परनीत कौर के इस कदम से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में पटियाला से कांग्रेस प्रत्याशी विष्णु शर्मा ने कौर से कहा था कि, या तो पार्टी के लिए प्रचार करें या फिर इस्तीफा दे दें। जब पत्रकारों ने सांसद कौर से पूछा कि वह चुनाव के दौरान चुप क्यों हैं तो उन्होंन कहा था, मैं अपने परिवार के साथ हूं। परिवार सबसे ऊपर है।
नोटिस पार्टी महासचिव की ओर से आना चाहिए था : कौर
पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। इस बारे में पूछे जाने पर कौर ने संवाददाताओं से कहा था कि, उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है और इसके बारे में सिर्फ अखबारों और सोशल मीडिया पर पढ़ा है। उन्होंने कहा था कि नोटिस पार्टी महासचिव की ओर से आना चाहिए था। गौरतलब है कि राज्य में भाजपा, शिअद और पीएलसी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अपनी पारंपरिक सीट पटियाला से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी हो चुनाव होने हैं।
Advertisement