Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Punjab चुनाव: मोगा पुलिस ने सोनू सूद की कार की जब्त, वोटर्स को प्रभाव‍ित करने का आरोप

पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राज्य की सभी 117 सीटों पर मतदान चल रहा है। कई जिलों में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है

02:50 PM Feb 20, 2022 IST | Desk Team

पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राज्य की सभी 117 सीटों पर मतदान चल रहा है। कई जिलों में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है

पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राज्य की सभी 117 सीटों पर मतदान चल रहा है। कई जिलों में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे तक 17.77% मतदान हो गया था। इसी बीच , वोटिंग के द‍िन चुनाव आयोग ने अकाली दल की श‍िकायत पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद  की कार को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया है। सोनू पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप है।
Advertisement
 चुनाव आयोग ने उनकी गाड़ी जब्त कर उन्हें दूसरी गाड़ी में घर भेज दिया और उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं। अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने सोनू सूद को फॉलो किया और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत 
खुद को मतदान केंद्रों पर जाने से रोके जाने पर सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है। उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया। उनके मुताबि‍क, वह सिर्फ अपने समर्थकों से रिपोर्ट ले रहे थे। सोनू प‍िछले काफी समय से अपनी बहन मालव‍िका सूद के ल‍िए प्रचार कर रहे हैं। मालव‍िका मोगा सीट से कांग्रेस की उम्‍मीदवार हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरजोत कमल से उनका सीधा मुकाबला है।
फेसबुक लाइव के जर‍िए बहन के ल‍िए मांगा समर्थन
मामले पर डिप्टी कमिश्नर हरीश नैयर का कहना है कि पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी से तलब की है। इस बारे में प्रशासन का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद ने आज सुबह फेसबुक लाइव के जरिए भी सभी लोगों से मतदान करने की अपील की थी। उन्होंने मोगावासियों से ज्यादा से ज्यादा मतों से बहन मालविका सूद को विजयी बनाने की प्रार्थना की।
‘आप’ नेता राघव चड्डा ने लगाया बूथ कैप्‍चर‍िंग का आरोप
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि गुरु हर सहाय विधानसभा सीट की बूथ नंबर 23 से रिपोर्ट आ रही है कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की है। वे पोलिंग बूथ में प्रवेश कर गए और मतदान अधिकारियों से कह रहे हैं कि वे अपने एनआरआई परिवार के सदस्यों को मतदान करने दें, अन्यथा वे किसी को मतदान करने की अनुमति नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मजीठिया, फगवाड़ा और तरनतारण समेत कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं।
Advertisement
Next Article