पंजाब चुनाव : प्रचार को गति देने के लिये राहुल पहुंचे लुधियाना, सिद्धू और जाखड़ ने किया स्वागत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी रविवार दोपहर लुधियाना जिले के हलवारा हवाईअड्डे पहुंचे जहां मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी,कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और पूर्व पार्टी प्रधान एवं चुनाव अभियान समिति के प्रधान सुनील जाखड़ ने उनका स्वागत किया।
03:24 PM Feb 06, 2022 IST | Desk Team
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी रविवार दोपहर लुधियाना जिले के हलवारा हवाईअड्डे पहुंचे जहां मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी,कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और पूर्व पार्टी प्रधान एवं चुनाव अभियान समिति के प्रधान सुनील जाखड़ ने उनका स्वागत किया।
Advertisement
हवाई अड्डे से पहले वह लुधियाना के हयात होटल पहुंचे जहां ये चारों नेताओं की बैठक होनी है तथा उसके बाद करीब दो बजे रैली स्थल पहुंचेंगे जहां से सीएम चेहरे का ऐलान होने की संभावना है। उसके बाद वह पूरे प्रदेश के उम्मीदवारों व कायकर्ताओं की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।
Advertisement