टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : किसानों द्वारा संगरूर में स्थाई मोर्चा शुरू, बेनतीजा रही प्रशासन व किसानों की बैठक

NULL

04:35 PM Sep 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-संगरूर : 25 अगस्त को लुटेरों द्वारा की गई मारपीट के शिकार पनसप के चौकीदार अकबर खान, जिनकी 28 अगस्त को इलाज के दौरान अस्पताल में मोत हो गई थी, को इंसाफ दिलवाने के लिए हजारों किसानों और दर्जनों गांववासियों ने भारतीय यूनियन एकता उगराहां के ध्वज तले डिप्टी कमीश्रर के कार्यालय के आगे स्थाई धरना शुरू कर दिया। मृतक की लाश का आज 8वे दिन भी संस्कार नहीं हो सका । मृतक के वारिसों को 10 लाख की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार डीसी घनश्याम थोरी व एडीसी राजदीप सिंह बराड़ से किसान संगठन के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की, लेकिन मांगों पर सहमति न बनने के कारण बैठक बेनतीजा रही। किसानों ने मांगों की पूर्ति तक पक्का मोर्चा जारी रखने व मृतक चौकीदार अकबर खान का संस्कार न करने का एलान किया। बैठक में प्रशासन ने परिवार को तीन लाख रुपये तक मुआवजा देने की सहमति जाहिर की, लेकिन किसानों ने इसे ठुकरा दिया। प्रदर्शनकारी दस लाख मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।

बरगाड़ी मामले में अकाली दल का नाम आने पर पूर्व मंत्री बीरमी का पार्टी से इस्तीफा

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा जिला प्रधान अमरीक सिंह गंढूआं की अगुआई में डीसी दफ्तर के समक्ष पक्का धरना पीडि़त परिवार सहित किसानों ने आरंभ किया। विगत पांच दिनों से डीएम पनसप के दफ्तर के समक्ष लगाए जा रहे धरने का सरकार व पनसप विभाग द्वारा कोई गंभीर नोटिस न लेने के चलते डीसी दफ्तर समक्ष अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना शुरु किया गया है।

गांव लड्डा के चौकीदार अकबर खां को पनसप के गोदाम में ड्यूटी करते समय चोरों ने मौत के घाट उतार दिया था, किन्तु अभी तक पनसप के डीएम या सरकार ने उसके परिवार के साथ इंसाफ नहीं किया। जिला महासचिव दलबारा सिंह छाजला ने बताया कि जब तक अकबर खां के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए रखी गई मांगें सरकार नहीं मानती व अकबर खां के कातिलों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक अकबर खां का संस्कार नहीं किया जाएगा।

भारत के लिए एशियन खेलों में सोने का तमगा जीतने वाले तजिंद्रपाल सिंह तूर के घर वापिसी से पहले सदमा

उन्होंने कहा कि कातिलों को गिरफ्तार न करने के चलते दो सितंबर की रात को चोरों ने वेयर हाउस के गोदाम में चोरी को दोबारा अंजाम दिया। जिसमें 3 चौकीदारों से मारपीट करके 298 बोरी गेहूं लेकर फरार हो गए। जिसमें सुरक्षाकर्मी हरदेव सिंह से मारपीट हुई, जोकि अस्पताल में इलाज अधीन है। इस मौके जसविंदर सिंह, किरपाल सिंह, हरभगवान मूनक, धरमिंदर सिंह, कर्म सिंह, श्याम दास कांझली, हरबंस सिंह, बलजिंदर सिंह, जगतार सिंह, अजैबसिंह, गुरविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, जसवंत सिंह, गुरविंदर सिंह, रामशरण सिंह, सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article