Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Punjab Flood News: जान गंवाने वालों के परिवार में एक को देंगे पक्की नौकरी...AAP सांसद अशोक मित्तल का बड़ा ऐलान

08:27 PM Sep 05, 2025 IST | Amit Kumar
Punjab Flood News

Punjab Flood News: पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने कई परिवारों की ज़िंदगी को प्रभावित किया है। इस आपदा के चलते सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के चांसलर अशोक मित्तल ने इस संकट में राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

Punjab Flood News: जान गंवाने वालों के परिवार में एक को नौकरी

अशोक मित्तल ने एलपीयू में उन 43 परिवारों को घर से एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की घोषणा की है, जिनके सदस्यों की इस बाढ़ में मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि यह नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जाएंगी, जिससे इन परिवारों को दोबारा जीवन की पटरी पर लाने में मदद मिल सके।

Advertisement
Punjab Flood News

AAP MP Ashok Mittal: प्रभावित इलाकों के हालात

मीडिया से बातचीत में मित्तल ने बताया कि इस बाढ़ ने पंजाब के करीब 1900 गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। लगभग 4 लाख एकड़ ज़मीन पानी में डूब गई है और 5 लाख से अधिक परिवार संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब पानी पूरी तरह उतर जाएगा, तब असली चुनौतियां सामने आएंगी — जैसे घरों का पुनर्निर्माण, फसल नुकसान की भरपाई और रोजगार का संकट।

Punjab Flood: सरकार और समाज की भूमिका

अशोक मित्तल ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों में सरकार, धार्मिक संस्थान, राजनीतिक दल, और आम लोग सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की, जिसमें 196 राहत शिविर स्थापित किए गए और 20,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Punjab Flood News

Punjab News: मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान

आप सांसद मित्तल ने इससे पहले मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये का दान भी दिया था। उन्होंने कहा कि पंजाब हमेशा देश की सेवा में सबसे आगे रहता है, चाहे वो कोई भी संकट हो। अब वक्त है कि पंजाब के लोग एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करें।

Punjab Flood News

केंद्र सरकार से सहयोग की अपील

उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पंजाब दौरे का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द ही पंजाब के बकाया फंड को जारी करेगी। इससे राज्य को पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी।

मीडिया से जानकारी साझा करने की अपील

आखिरी में, मित्तल ने मीडिया से अनुरोध किया कि वह उनकी इस नौकरी से जुड़ी घोषणा को प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने में मदद करे। उनका कहना है कि यदि यह जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचेगी, तो वे जल्दी से जल्दी नई शुरुआत कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: पंजाब बाढ़ से राहत के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा, आप सांसद विक्रमजीत साहनी ने किया ऐलान

 

Advertisement
Next Article