W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Flood Update: बाढ़ में डूबे 1300 गांव, नदियां उफान पर, केजरीवाल ने की मदद की अपील

09:40 AM Sep 02, 2025 IST | Himanshu Negi
punjab flood update  बाढ़ में डूबे 1300 गांव  नदियां उफान पर  केजरीवाल ने की मदद की अपील
Punjab Flood Update
Advertisement

Punjab Flood Update: पंजाब में लगातार भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ और राज्य भर में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। बता दें कि पंजाब में लगभग एक महीने से बाढ़ की स्थिती बनी हुई है और अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है। पंजाब में बाढ़ के कारण लगभग 1300 गांव डूब चुके है और लगभग 2.56 लाख प्रभावित हुए है। वहीं रावी, ब्यास और सतलुज नदियां समेत नदी नाले उफान पर है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बाढ़ प्रभावित समुदायों की मदद करने का आग्रह किया है।

Punjab Flood Update
Punjab Flood Update

मदद की अपील

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। आप उन्हें कहीं से भी मदद भेज सकते हैं। दुनिया भर में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वे इस भयानक त्रासदी में खुले दिल से मदद करें। साथ ही बताया कि मैं अपनी तरफ से पूरी क्षमता से योगदान दे रहा हूँ। साथ ही, मैं अपने सभी परिचितों से भी संपर्क कर रहा हूँ और उनसे हरसंभव मदद करने की अपील कर रहा हूँ।

Punjab Flood Update

पंजाब लगातार बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ से जूझ रहा है और राज्य भर में बड़े पैमाने पर तबाही की खबरें हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री एस. हरदीप सिंह मुंडियन ने बताया कि अब तक बाढ़ प्रभावित इलाकों से 15,688 लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें सबसे ज़्यादा संख्या गुरदासपुर (5,549), फिरोजपुर (3,321), फाजिल्का (2,049), अमृतसर (1,700), पठानकोट (1,139) और होशियारपुर (1,052) से है।

Punjab Flood Update
Punjab Flood Update

Relief Camp in Punjab

तत्काल राहत प्रदान करने के लिए, राज्य सरकार ने 129 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जिनमें 7,144 लोग शरण लिए हुए हैं। फिरोजपुर में सबसे ज़्यादा 3,987 लोग हैं, उसके बाद फाजिल्का (1,201), होशियारपुर (478), पठानकोट (411) और गुरदासपुर (424) हैं। अब तक 1,044 गाँव प्रभावित हुए हैं, जिनमें से अकेले गुरदासपुर में 321 गाँव, कपूरथला (115), होशियारपुर (94), अमृतसर (88) और पठानकोट (82) हैं। सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िला गुरदासपुर है, जहाँ लगभग 1.45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

Rescue Operation

राहत और बचाव कार्यों में सहायता के लिए, राज्य ने कई एजेंसियों को तैनात किया है। NDRF ने 20 टीमें तैनात की हैं, जबकि सेना, नौसेना और वायु सेना ने 10 टुकड़ियाँ तैनात की हैं, जिनमें से 8 स्टैंडबाय पर हैं, साथ ही इंजीनियर इकाइयाँ भी हैं। 114 नावों और एक सरकारी हेलीकॉप्टर की मदद से 35 से ज़्यादा हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में लगे हुए हैं। प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ की टुकड़ियाँ भी तैनात की गई हैं।

ALSO READ: पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात, पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से की बात, मदद का दिया भरोसा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×