Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : चुनावी जलसे में पूर्व मुख्यमंत्री बीबी भटठल ने नौजवान को सवाल पूछने पर मारा थप्पड़

19 मई को पंजाब में होने वाली लोकसभा हलके संगरूर से कांग्रेसी प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए आज गांव बुशहरा में पहुंची पूर्व

09:00 PM May 05, 2019 IST | Desk Team

19 मई को पंजाब में होने वाली लोकसभा हलके संगरूर से कांग्रेसी प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए आज गांव बुशहरा में पहुंची पूर्व

19 मई को पंजाब में होने वाली लोकसभा हलके संगरूर से कांग्रेसी प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लो के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए आज गांव बुशहरा में पहुंची पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री बीबी राजिंद्र कौर भटठल ने एक नौजवान शख्स को थप्पड़ रसीद कर दिया।

बताया जा रहा है कि नौजवान ने जब मंच पर विराजमान बीबी भटठल से बातचीत करना चाह रहा था तो सवाल पसंद ना आने पर बीबी भटठल ने सरेआम उसको भरे जलसे में थप्पड़ मार दिया।

चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर में खत्म की जाएंगी धारा- 370 : अमित शाह

हालांकि पीडि़त युवक ने सवाल किया था कि बीबी भटठल स्वयं 25 वर्ष इस हलके में विधायक रहींं, उन्होंने हलके के विकास के लिए क्या काम किए है? इस सवाल से बीबी भ_ल बिफर गई।

थप्पड़ मारने के बाद वह अपने सुरक्षा प्रहरियों और समर्थकों के साथ तत्काल चली गई जबकि उक्त नौजवान को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस वालों ने पीछे पंडाल की तरफ धकेल दिया।

जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है, चुनावी जनसभा के दौरान उस युवक ने मंच पर खड़ी बीबी भटठल से कोई सवाल पूछ लिया था। इस पर भ_ल बुरी तरह भडक़ पड़ी। कार्यकर्ताओं पर प्रश्न पूछने से रोका गया, लेकिन वही युवक फिर सवाल पर सवाल पूछने लगा। इस पर भ_ल ने मंच से नीचे उतरकर युवक पर तमाचा जड़ दिया। जब लोग नारेबाजी करने लगे तो भ_ल वहां से तुरंत गाड़ी में बैठकर निकल गई।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article