Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : पूर्व मंत्री ब्रिज भूपिंद्र सिंह लाली गिरफ्तार

NULL

02:44 PM May 29, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-शाहकोट : भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच जालंधर स्थित 32वे शाहकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सोमवार को पंजाबियों ने 73 फीसदी से अधिक पोलिग दर्ज करवाई। हालांकि मतदान के दिन आज छिटपुट घटनाओं के घटित होने के बारे में भी सूचना है। शाहकोट के गांव उमरे बिल्ला में एक अकाली आगु पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करके जख्मी किया गया है जबकि मलसीहा के पती सहाला नगर में एक पूर्व मंत्री द्वारा पोलिग बूथों के दौरे के दौरान उससे पिस्तौल मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई, जिसको मौके पर पोलिग बूथ के सुरक्षा प्रहरियों ने काबू करके अज्ञात स्थान पर भेज दिया। इस बारे में डीएसपी शाहकोट से पुष्टि करने की चेष्ठा की तो उसने स्पष्ट किया कि उन्हें सूचना मिली है। तफतीश जारी है।

इस संबंध में चुनाव कमीशन और जिला प्रशासन बार-बार यही कहता रहा कि आल इज वेल सभी इंतजाम पुख्ता है परंतु इसके बावजूद शाहकोट चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार अपने सत्ता के नशे में सरेआम गुंडागर्दी करती नजर आई। जबकि सूत्रों के मुताबिक राम गोपाल पीआरओ बूथ न. 90 और हरीश कुमार पीआरओ बूथ न. 91 की शिकायत पर पूर्व मंत्री भूपिंद्र सिंह लाली के खिलाफ शाहकोट में मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने बृज भूपिंद्र सिंह लाली को हिरासत में लिया है। पूर्व गृहमंत्री बृज भूपिंद्र सिंह लाली मलसिहा के सलाह नगर में बने पोलिग बूथ पर हथियार समेत काबू किए गए है। वह 10 दिन पहले ही कांग्रेस छोडक़र अकाली दल में शामिल हुए थे। जालंधर देहात पुलिस कप्तान गुरप्रीत भुल्लर के मुताबिक लाली के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188, 132 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि शिअद के प्रवकता दलजीत चीमा ने कहा कि कांग्रेस और पुलिस की पोलिग एजेंट की डयूटी निभा रहे लाली को डराने की साजिश है।

इस विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच था जबकि आम आदमी पार्टी भी के उम्मीदवार रत्न सिंह कक्कड़ कलां के अपने गांव में बूथ तक नहीं लगे। उनके इर्द-गिर्द 25 के करीब गांवों में कहीं भी बूथ दिखाई नहीं दिए, जिससे सियासी हलके काफी हैरान है। जबकि 2017 की आम विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 40 हजार से अधिक वोट हासिल हुए थे। इस साल फरवरी में अकाली विधायक अजीत सिंह कोहाड़ की मृत्यु के बाद यह उपचुनाव हुए है।

मतगणना 31 मई को होगी। कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को मैदान में उतारा है जबकि शिअद ने कोहाड़ के बेटे नायब सिंह कोहाड़ को मुकाबले के लिए उतारा था। आम आदमी पार्टी ने रत्न सिंह कक्कड़ को अपना उम्मीदवार बनाया। हालांकि चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनावों के लिए एक हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था और उनकी सहायता के लिए बीएसएफ की 6 कम्पिनयां भी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही थी।

महतपुर के गांव उमरेबाल बिल्ला में कांग्रेसियों द्वारा गुंडागर्दी किए जाने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने अकाली दल के समर्थन पर खूब कुटापा चाढ़ा। हालांकि गांववासियों ने एक हमलावर को मौके पर काबू किया। अकालियों के आरोप है कि जिला प्रशासन पूरी तरह सत्ताधारी पार्टी के दबाव के आगे घुटने टेक चुका है। शाहकोट विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस के लिए अकाली दल के 25 साल पुराने गढ़ को जीतने का दावा कर रही है वही अकाली दल के लिए किला बचाना भी अहम था। क्योंकि कोहाड़ यहां से 5 बार विधायक रहे है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article