For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बजट में कोई नया कर नहीं लगाएगी पंजाब सरकार : वित्त मंत्री

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार वित्त वर्ष 2022-23 के आगामी बजट में कोई नया कर नहीं लगाएगी।

10:28 PM May 12, 2022 IST | Shera Rajput

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार वित्त वर्ष 2022-23 के आगामी बजट में कोई नया कर नहीं लगाएगी।

बजट में कोई नया कर नहीं लगाएगी पंजाब सरकार   वित्त मंत्री
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार वित्त वर्ष 2022-23 के आगामी बजट में कोई नया कर नहीं लगाएगी।
Advertisement
चीमा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वित्त विभाग को आगामी बजट के लिए कई सुझाव प्राप्त हुए हैं और सरकार बजट को तैयार करते समय जनता की राय को शामिल करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब सरकार जनता पर कोई नया कर नहीं लगाएगी।’’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य के कर संग्रह में वृद्धि होगी।
चीमा ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुआवजे को लेकर कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि 16,000 करोड़ रुपये का मुआवजा वर्ष 2022 के बाद भी जारी रहना चाहिए।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में हमने एक पत्र लिखा है और इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के साथ बातचीत भी कर रहे हैं। जीएसटी मुआवजा जारी रहना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को जीएसटी परिषद की अगली बैठक में भी उठाएंगे।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×