Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : निकली खाकी की हेकड़ी , खादी पड़ा भारी

NULL

12:53 PM Mar 15, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा नाजायज माइनिंग के खिलाफ सख्ती के आदेशों उपरांत आज पहली गाज लुधियाना के मेहरबां इलाके के थानेदार, एसएचओ जरनैल सिंह को अपनी नौकरी से बरखास्त कर दिया। लुधियाना पुलिस कमीश्रर आरएन ढोके ने कार्यवाही करते हुए उन्हें बरखास्त किया है। स्मरण रहे कि गांव भूतगढ़ के कांग्रेसी सरपंच (सफेद खददरधारी) अमरेंद्र सिंह सोनी ने गांव में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर इलाके के एसएचओ जरनैल सिंह को फोन पर कार्यवाही करने के लिए कहा था परंतु खाकी वर्दी के जुनून में जरनैल सिंह ने इस कार्यवाही करने से इंकार करते हुए सरपंच को ही अपनी हद में रहने के आदेश दिए थे।

सरपंच द्वारा इसकी रिर्काडिग आरएन ढोके को दी गई और यह रिर्काडिग सोशल मीडिया पर किसी शख्स ने डाल दी, इसके बाद देर शाम पुलिस कमीश्रर आर एन ढोके ने इसपर कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा हलके साहनेवाल के अंतर्गत पुलिस स्टेशन मेहरबां के प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह को अवैध माइनिंग की सूचना गांव भूतगढ़ के सरपंच और कांग्रेस कमेटी देहांती के महासचिव अमरेंद्र सिंह सोनी ने दी तो थानेदार ने खाकी वर्दी और कानून का डर दिखाते हुए उसपर झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हुए उसे घर से उठाकर सबक सिखाने को कहा। सरपंच ने जब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से शिकायत करने की बात कही तो जरनैल सिंह ने कहा कि सीएम भी हमारे है।

उधर इस संबंध में सस्पेंड किए गए थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि उसने अवैध रेत से भरी ट्रालियां पकड़ी थी, जिन्हें छोडऩे के लिए सरपंच सोनी उनपर दबाव बना रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारी उनके साथ रंजिश रखते है, जिस कारण कार्यवाही की गई।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article