टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हांगकांग द्वारा गैंगस्टार रोमी को जल्द ही भेजा जाएंगा भारत

पिछले कुछ समय के दौरान पंजाब में निशाना बनाकर किए गए कत्लों के मामले में पंजाब पुलिस को वांछित और नाभा जेल ब्रेक में सहयोगी रहा अपराधी रमनजीत सिंह

02:40 PM Aug 01, 2018 IST | Desk Team

पिछले कुछ समय के दौरान पंजाब में निशाना बनाकर किए गए कत्लों के मामले में पंजाब पुलिस को वांछित और नाभा जेल ब्रेक में सहयोगी रहा अपराधी रमनजीत सिंह

लुधियाना-अमृतसर : पिछले कुछ समय के दौरान पंजाब में निशाना बनाकर किए गए कत्लों के मामले में पंजाब पुलिस को वांछित और नाभा जेल ब्रेक में सहयोगी रहा अपराधी रमनजीत सिंह उर्फ रोमी की जमानत याचिका को हांगकांग की अदालत ने रदद कर दिया था। रोमी को हांगकांग पुलिस ने 400 मिलियन जापानी यैंन (4 मिलियन अमेरिकी डालर) की बड़ी रकम तशीम श़ाह तसूई में दो शख्सों के साथ फरवरी की 9 तारीख को लूट के मामले में गिरफतार किया था।

अदालत में अपनी पेशी के दौरान जज ने उसकी जमानत याचिका को रदद किया। इस दौरान रमनजीत सिंह पूरी शांति के साथ अदालती कार्यवाही को द्वितीय भाषी के जरिए सुनता रहा। रोमी पंजाब में कुछ धार्मिक और सामाजिक आगुओं के टारगेट किलिंग के मामले में कत्लों के लिए जिम्मेदार है। इसके साथ ही वह नाभा जेल के कैदियों को भी भगाने के पीछे उसका हाथ बताया जा रहा था।

अपराधी को घूस लेकर छोड़ने का आरोप, पुलिस महानिरीक्षक के खिलाफ दिए जांच के आदेश

स्मरण रहे कि 30 करोड़ी रूपए की डकैती के मामले में उसे हांगकांग में गिरफ्तार किया था और तभी से पंजाब सरकार ने भारत सरकार के जरिए हांगकांग की सरकार से संपर्क साधा ताकि रोमी को भारत लाया जा सकें। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रोमी भारत के गैंगस्टारों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मध्य एक कड़ी का काम कर रहा था। पंजाब पुलिस की जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि सिख आतंकवादियों के एक समूह ने पंजाब में पूरी साजिश के तहत आरएसएस की पंजाब ईकाई के वरिष्ठ उपप्रधान ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) जगदीश गगनेजा और कुछ अन्य नेताओं के कत्ल किए थे।

रोमी को पंजाब लाने का प्रयास तेज करते हुए संधि के तमाम रास्तों को अपनाते हुए कार्यवाही शुरू की है। जानकारी के मुताबिक नाभा जेल से जमानत पर छूटने के बाद रोमी कुछ देर बाद हांगकांग भाग गया था और हांगकांग पुलिस ने एक डकैती के संबंध में काबू किया था। रोमी के खिलाफ रैड कार्नर नोटिस की वजह से हांगकांग पुलिस द्वारा इसकी सूचना इंटरपोल को दी गई थी जहां से पंजाब को सूचना हासिल हुई।

इस लड़की से शादी करने पर मिलेंगे 1200 करोड़, फिर भी शादी से डर रहे है दुल्हे !

यह भी पता चला है कि रोमी हांगकांग में पंजाब के कई गैंगस्टारों और खालिस्तानी समर्थकों और पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी आईएसआई के भी संपर्क सूत्र का काम कर रहा था और अपराधियों के लिए भी पैसों का जुगाड़ रोमी द्वारा ही किया जाता था। रोमी ने 2016 के दौरान नाभा जेल में विक्की गोंडर व अन्य गैंगस्टारों को जेल से भगाने की पूरी साजिश को ना सिर्फ अंजाम तक पहुंचाया बल्कि अपराधियों के जेल से भागने के बाद तमाम इंतजाम और पैसे भी मुहैया करवाएं।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article