पंजाब के होशियारपुर में आग लगने से पसरा मातम, 50 से अधिक लोग झुलसे
Punjab Hoshiarpur Fire : पंजाब के होशियारपुर जिले में शुक्रवार रात करीब 10:45 बजे मदियाला अड्डा क्षेत्र के पास एक भीषण हादसा हुआ। एलपीजी टैंकर और एक अन्य वाहन की टक्कर के बाद हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। Punjab Hoshiarpur Fire : होशियारपुर में आग लगने से पसरा मातम, 50 से अधिक लोग झुलसे
Punjab Hoshiarpur Fire : किस वजह से हुआ हादसा?
अधिकारियों के अनुसार, टक्कर के बाद टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे आग लग गई। आग ने तेजी से फैलते हुए आसपास की करीब 15 दुकानें और 4-5 रिहायशी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय कई लोग सो रहे थे और अचानक लगी आग से उन्हें बचने का मौका नहीं मिल पाया।
मंत्री रवजोत सिंह ने जायजा लिया
मौके पर पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री रवजोत सिंह ने हादसे को बेहद दुखद और भयावह बताया। उन्होंने कहा, “स्थिति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लोगों का कहना है कि टैंकर ने कार को टक्कर मारी, जिससे गैस लीक हुई और जोरदार धमाका हुआ।”
Punjab Hoshiarpur Fire : गाँव में अफरातफरी का माहौल
तेज हवाओं के कारण आग और गैस दोनों तेजी से फैले, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागते नजर आए। घायलों को तुरंत होशियारपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 5-7 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।
Punjab Hoshiarpur Fire : पुलिस का बयान
घटना के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर बैरिकेडिंग कर दी है। उपायुक्त आशिका जैन ने बताया कि दमकल और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह स्थिर होने के बाद ही नुकसान और दुर्घटना के कारणों का विस्तृत आकलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :मध्य प्रदेश: नितिन गडकरी 23 अगस्त को जबलपुर में फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन