टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : होशियारपुर रेलवे ट्रैक और सडक़ पर बैठे किसान, दिल्ली-जम्मू रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप

पगड़ी संभाल जटटा लहर और दोआबा संघर्ष कमेटी द्वारा आज गन्ना उत्पादन किसानों की अधिकारिक मांगों को लेकर किसान आगु कंवलप्रीत सिंह काकी की

07:25 PM Sep 13, 2018 IST | Desk Team

पगड़ी संभाल जटटा लहर और दोआबा संघर्ष कमेटी द्वारा आज गन्ना उत्पादन किसानों की अधिकारिक मांगों को लेकर किसान आगु कंवलप्रीत सिंह काकी की

लुधियाना- होशियारपुर : पगड़ी संभाल जटटा लहर और दोआबा संघर्ष कमेटी द्वारा आज गन्ना उत्पादन किसानों की अधिकारिक मांगों को लेकर किसान आगु कंवलप्रीत सिंह काकी की अध्यक्षता में कस्बा भंगाला में रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोषपूर्ण दिया गया। इस प्रदर्शन के कारण दोनों तरफ की आवाजाही पर काफी असर पड़ा।

धरने में प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि गन्ने की कीमतों में बढ़ौतरी की जाएं और चीनी मिलें बिजाई किए गए गन्नों का बांड भरे। सुरक्षा के मध्यनजर भारी पुलिस मोके पर तैनात है। प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने- जाने की विकलपिक व्यवस्था करते हुए मानसर बाइपास से बाया हाजीपुर दसूहा रास्तें चालू किए है। उधर जम्मू से आने वाली ट्रेनों को बदलकर अमृतसर के रूट द्वारा भेजा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक पर धरना देने के कारण दिल्ली-जम्मू तवी रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। बुधवार को पगड़ी संभाल जट्टा व दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के बैनर तले सैकड़ों किसान भंगाला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बैठ गए। इस कारण कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा है। कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए। दो ट्रेनों को रद कर दिया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के समझाने के बाद भी किसान धरना हटाने को तैयार नहीं हैं।

पंजाब : अकाली दल ने 19 सितंबर को होनेे वाले 3 हलकों के चुनावों का किया बायकाट

आज अचानक सैकड़ों किसान भंगाला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इससे जम्मूतवी- दिल्ली रेल सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। किसान नेता चरणजीत सिंह, रणजोत सिंह, गुरप्रताप व सुखदेव सिंह के नेतृत्व में सुबह 11 बजे भंगाला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बैठ गए। इस दौरान किसान नारेबाजी भी करते रहे।

किसानों के ट्रैक पर बैठने की वजह से इस रूट पर कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। इस दौरान इंदौर से कटड़ा जाने वाली मालवा सुपरफास्ट का रूट बदला गया और उसे को अमृतसर के रास्ते भेजा गया। इसी प्रकार, जम्मूतवी से अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस को भी वाया अमृतसर के रास्ते भेजा गया।

किसानों के रेलवे ट्रैक खाली नहीं करने के कारण कई ट्रेनों को रद भी कर दिया गया। जालंधर से पठानकोट के रास्ते वेरका जाने वाली डीएमयू और वेरका से पठानकोट आने वाली डीएमयू को कैंसिल कर दिया गया। इसके अलावा कटड़ा से मुकेरियां होकर इंदौर जाने जाने वाली मालवा सुपरफास्ट, कटड़ा से मुंबई जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस और गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस का भी मार्ग बदल दिया गया। इन ट्रेनों को वाया अमृतसर के रास्ते भेजा गया।

ट्रेनों की आवाजाही बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और वे विभिन्न स्टेशनों पर फंसे रहे। ट्रेनों के कई घंटे तक स्टेशनों पर फंसे रहने से लंबी दूरी के यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हुई। ट्रेनों का रूट बदले जाने से विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों का इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement
Next Article