टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : पटियाला के नाभा में बैंक डकैती के दौरान 50 लाख की लूट , गनमैन को मारी गोली, हुई मौत

दिनदिहाड़े पटियाला जिले के नाभा की अनाजमंडी में स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक के गनमैन को गोली मारकर 50 लाख की डकैती को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम

06:58 PM Nov 15, 2018 IST | Desk Team

दिनदिहाड़े पटियाला जिले के नाभा की अनाजमंडी में स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक के गनमैन को गोली मारकर 50 लाख की डकैती को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम

लुधियाना- पटियाला : दिनदिहाड़े पटियाला जिले के नाभा की अनाजमंडी में स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक के गनमैन को गोली मारकर 50 लाख की डकैती को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने वाले नौजवान मौके से डकैती के उपरांत फरार हो गए। इस दौरान घायल गनमैन की इलाज के दौरान मौत हो जाने का समाचार है। गनमैन की पहचान प्रेमचंद पुत्र हरिराम गांव रोटीबसां के रूप में हुई है और पुलिस अधिकारियों ने डकैती की सूचना उपरांत समस्त इलाके की नाकाबंदी कर दी और पुलिस द्वारा जांच जारी है।

Advertisement

घटना को अंजाम दिए जाने के 4 घंटों के बाद भी पुलिस ने मामला सुलझा लेने का दावा किया है इस दौरान पुलिस ने लूटी गई रकम बरामद करके 2 लुटेरों को गिरफतार कर लिया है। लुटेरों से बंदूक और सिक्योरिटी गार्ड से छिने गए हथियार भी बरामद हुए है। लुटेरों की पहचान अमरजीत सिंह और जगदेव सिंह के रूप में हुई है जबकि डीजीपी ने सुरेश अरोड़ा ने पटियाला और नाभा पुलिस द्वारा सुलझाई गई इस वारदात को लेकर एक लाख रूपए इनाम के रूप में देने का ऐलान भी किया है। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने स्वयं समस्त आप्रेशन की अगुवाई की है।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी करवाने वालों के खिलाफ हुई नारेबाजी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार उस वक्त की है, जब बैंक का कैशियर अंकित कुमार कार न. पीबी 10, बीएस 5751 में 50 लाख रूपए का कैश लेकर बैंक के बाहर पहुंचा तो 2 मोटर साइकिल सवारों, जिन्होंने खाकी रंग की पगडिय़ां पहनी हुई थी और इसके साथ ही खाकी रंग की वर्दी भी डाली थी, ने सुरक्षा कर्मचारी प्रेमचंद को गोली मारकर समस्त रकम लूट ली और मोटर साइकिल से फरार हो गए। जख्मी बैंक सुरक्षा कर्मचारी को सिविल अस्पताल नाभा में लाया गया जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक उसके दिल के पास गोली लगी थी।

पुलिस ने नाभा और आसपास के क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू लूट की शिकार हुई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना करीब सवा 11 बजे हुई। बताया जाता है कि लुटरों की संख्या दो थी और वे सिख पगड़ी में थे। लुटेरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। बताया जा रहा है कि बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड प्रेमचंद ने लुटेरों का विरोध किया और उनको पकडऩे की कोशिश की तो एक बदमाश ने उसे गोली मार दी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article