पंजाब : जगराओं में बेकाबू होकर मिनी बस पलटी, एक की मौत, 20 घायल, 7 की हालत गंभीर
मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे सिधवांबेट से लुधियाना के लिए रवाना हुई एक निजी कंपनी की मिनी बस गांव आलीवाल के नजदीक भूंदड़ी में पलट गई। जिसमें
लुधियाना- जगराओं : मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे सिधवांबेट से लुधियाना के लिए रवाना हुई एक निजी कंपनी की मिनी बस गांव आलीवाल के नजदीक भूंदड़ी में पलट गई। जिसमें सवार कई सवारियों के जख्मी होने की खबर है। मोके पर पहुंची एम्बूलेंसों द्वारा लोगों की सहायता से घायल सवारियों को निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 के करीब लोग घायल हो गए। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए दाखल करवाया गया।
थाना दाखा के प्रभारी इंसपेक्टर इंदरजीत सिंह ने बताया कि गांव गरेवाल कंपनी की प्राइवेट मिनी बस सुबह रोजाना की तरह सवारी लेकर लुधियाना जा रही थी। गांव आलीवाल के नकादीक सडक अधिक टूटी होने के कारन खड्डे से लगकर बस का पटा टूट गया और बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लोग घायल हो गए। जिन्हें हंबडा के नकादीक पाहवा अस्पताल, दीप अस्पताल हंबडां और सिविल अस्पताल जगराओं में दाखल करवाया गया।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी करवाने वालों के खिलाफ हुई नारेबाजी
इनमें से पाहवा अस्पताल में जगपाल सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव लीहां की मौत हो गई। सिविल अस्पताल जगराओं से बोहड सिंह को लुधियाना भेज दिया गया। बस में सवार घायलों में कर्मजीत कौर निवासी अबूपुरा, कुलवंत कौर निवासी भूंदडी, गुरदीप कौर निवासी गांव अकूवाल, कुलजीत सिंह निवासी शेख कुतब, कौशलया निवासी भूंदडी, मनप्रीत कौर निवासी भूंदडी, प्रभजोत कौर निवासी शेख तलवार, बलविंदर कौर निवासी अकुवाल, कृष्णा देवी निवासी भूंदडी, वीरो निवासी भामीया, पूजा निवासी भूंदडी, कुलवंत कौर सिधवांबेट और गगनदीप कौर निवासी भूंदडी यह सभी पाहवा अस्पताल भूंदडी में उपचारधीन हैं।
इसके अलावा छह लोग सिविल अस्पताल जगराओं लाए गए जिनमें बोहड सिंह निवासी गांव भूंदडी, संदीप कौर निवासी शेख कुतब, जसप्रीत कौर शेख कुतब, कुलविंदर सिंह निवासी कोटमान, गुरतेज सिंह निवासी तलवाडा और बलविंदर सिंह निवासी गांव मदारपुरा शामिल हैं। इनमें बोहड सिंह की हालत अधिक खराब होने के कारन उसे लुधियाना भेज दिया गया। इस हादसे में घायल तीन लोग दीप अस्पताल में उपचार के लिए भेजे गए। थाना पभारी ने बताया कि बस का ड्राइवर राम रतन सिंह मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ थाना दाखा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
– सुनीलराय कामरेड