टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : लाखों मुसलमानों ने अदा की अलविदा जुम्मे की नमाज

आज पवित्र रमजान शरीफ के अलविदा जुम्मा के मौके पर पंजाब भर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र समेत अन्य शहरों में हजारों मुस्लमानों ने नमाज अदा की।

04:46 PM Jun 09, 2018 IST | Desk Team

आज पवित्र रमजान शरीफ के अलविदा जुम्मा के मौके पर पंजाब भर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र समेत अन्य शहरों में हजारों मुस्लमानों ने नमाज अदा की।

लुधियाना, : आज पवित्र रमजान शरीफ के अलविदा जुम्मा के मौके पर पंजाब भर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र विशेषकर मालेरकोटला, बटाला, गुरदासपुर व कादियां समेत अन्य शहरों में हजारों मुस्लमानों ने नमाज अदा की।

इसी सिलसिले में आज लुधियाना के फील्डगंज चौंक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भी उपस्थिति दर्ज करवाई और खुदा की रहमतों की बौछार के बीच हजारों मुस्लमानों ने नमाज अदा की। नमाजियों की संख्या को देखते हुए शाहपुर रोड व जेल रोड पर नमाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।

इस मौके पर संबोधित करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि रमजान शरीफ का महीना अल्लाह ताआला से इश्क और मोहब्बत का महीना है। इस मुबारक महीने में बंदा खुदा और उसके रसूल सल्ललाहु अलैहीवसल्लम से अपने इश्क का इकाहार करते हुए गुनाहों से तौबा करता है।

शाही इमाम मौलाना हबीब ने कहा कि रमजान के आठ रोजे अभी बाकी है, हमें चाहिए कि इस वक्त की खूब कद्र करे और ज्यादा से ज्यादा इबादत में लगे रहे। खुले दिल से गरीबों की मदद करें। आपसी रंजिशों को खत्म करके एक-दूसरे से मोहब्बत का इकाहार करे।

वर्णनयोग है कि आज पवित्र रमजान शरीफ का आखिरी जुम्मा था। शहर की सभी मस्जिदों में लाखों की संख्या में नामाजी एकत्रित हुए। नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी ने बताया कि शहर में 5 लाख से ज्यादा मुस्लमानों नें अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की।

– रीना अरोड़ा

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article