अमृतसर में PNB के ATM को काटकर 2.80 लाख लूटे और SBI के एटीएम को तोडऩे वाले 8 दोषी 11 लाख की नकदी समेत काबू
पंजाब के सीमावर्ती शहर अमृतसर के छरहटा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रताप बाजार में स्थित पंजाब नैशनल बैंक के साथ लगते एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है।
11:41 PM Jun 07, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना- अमृतसर : पंजाब के सीमावर्ती शहर अमृतसर के छरहटा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रताप बाजार में स्थित पंजाब नैशनल बैंक के साथ लगते एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है। जबकि पुलिस स्टेशन घरिंडा में एसबीआई के एटीएम को तोड़ने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को 11 लाख रूपयों समेत तोड़ी गई एटीएम मशीन के साथ काबू किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छरहटा के पंजाब नैशनल बैंक मेनेजर अरूण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि उन्हें आज सुबह-सवेरे 6.39 बजे के करीब बैंक के सामने प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले शख्स मदनमोहन का फोन आया और उसने बताया, बैंक के एटीएम के शटर के ताले टूटे हुए है, जिसके बाद तुरंत संबंधित पुलिस को सूचित किया गया। बताया जाता है कि इस एटीएम को रविवार सुबह चार बजे निशाना बनाया और उसमें रखे 2.80 लाख रुपये लूट लिए। आरोपितों ने पहले शटर के ताले तोड़े और फिर अंदर घुसकर मशीन को गैस कटर से काट दिया। पुलिस को पता चला तो जांच शुरू की गई। एसीपी देवदत्त शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि लुटेरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। शाम चार बजे नोटों की गिनती के बाद बैंक प्रबंधन को पता चला कि एटीएम से कुल 2.80 लाख रुपये लूटे गए हैं। वारदात के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा सीसीवीटी कैमरों की फुटेज निकलवाई है। यह सारी फुटेज प्रताप बाजार की हैं। बताया जा रहा है कि एक कार पुलिस के संदेह के घेरे में है। पुलिस ने बताया कि लुटेरों की संख्या चार से पांच के बीच है। सभी हथियारों से लैस थे।
उधर बीती रात घरिंडा के खासा अडडा में स्थित एसबीआई के एटीएम को तोडऩे वाले 8 सदस्यों को पंजाब पुलिस ने तफतीश के दौरान काबू किया। दोषियों के कब्जे में तोड़ी गई एटीएम मशीन और 11 लाख 25 हजार रूपये की रकम प्राप्त करने में सफलता हासिल हुई है। इसी पुष्टि करते एसपीडी गौरव तुरा ने कहा कि बाकी बचे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel