Punjab News: भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन और 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक ड्रोन से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
03:51 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक ड्रोन से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान में यह बरामदगी की गयी।
Advertisement
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीमा पार तस्करी नेटवर्क के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए तरण तारण पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में तरण तारण के पी एस वोलतोहा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन बरामद किया गया जिसमें तीन किलोग्राम हेरोइन थी।’’
पुलिस ने बताया कि तरण तारण जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खेत में बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को एक ड्रोन मिला जिसमें पांच किलोग्राम हेरोइन थी।गौरतलब है कि बीएसएफ ने सोमवार को लगभग 10 किलोग्राम हेरोइन लेकर आए दो पाकिस्तानी ड्रोन को अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मार गिराया था।
Advertisement