Punjab News: केंद्र सरकार ने अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह को Z+ सुरक्षा मुहैया करवाई, CRPF होगी तैनात
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब के अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है
04:28 PM Jun 03, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में इन दिनों राजनीतिक हलचल देखी जा रही है क्योंकि अभी कुछ ही दिन पहले ही मशूहर गायक सिद्धू मूसेवाला का हत्या कर दी गई थी। क्योंकि इनकी हत्या से एक दिन पहले ही इनकी सुरक्षा को भगवंत मान ने वापस ले लिया था। जिसकें चलते केंद्र सरकार की तरफ से अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया प्रदान की गई हैं। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सीआरपीएफ हरप्रीत सिंह को सुरक्षा देने वाली हैं।
Advertisement
हरप्रीत सिहं की सुरक्षा में की गई थी कटौती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कटौती कर दी थी, उनकी सुरक्षा में छह पुलिसकर्मी तैनात थे जिन्हें घटाकर तीन कर दिया था गया था. बाद में जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा था कि वह बाकी के 3 सुरक्षाकर्मी भी राज्य सरकार को वापस कर देंगे क्योंकि उन्हें राज्य सरकार से सुरक्षा नहीं चाहिए. उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब के नौजवान ही काफी हैं.
सुरक्षा हटाने के बाद ही सिद्धू ही हुई मौत
सूत्रों ने बताया कि जत्थेदार हरप्रीत सिंह की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी। जिसके बाद से ही उनकी सुरक्षा को लेकर एक व्यापक समीक्षा की जानें लगी। हालांकि, इसके तुरंत बाद से ही केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया कि जत्थेदार हरप्रीत सिंह को तुरंत जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी जाए। आपकों मालूम होगा कि पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाए जाने पर 24 घंटे के अंदर ही उनकी हत्या कर दी गई थी।
हरप्रीत सिहं की सुरक्षा के लिए CRPF होगी तैनात
अधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को केंद्र सरकार के कहने पर इनकों सीआरपीएफ की तरफ से Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी । बताया जा रहा है कि इनकी भी सिद्धू मूसेवाला की तरह ही हत्या हो सकती हैं। तो इसलिए जल्द ही सीआरपीएफ वालें हरप्रीत सिंह को अहम सुरक्षा देंगे ।
Advertisement