For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News: पिता का सहारा बनी बेटियां, पढ़ाई से लिया ब्रेक, फूड स्टॉल लगाकर कमा रहीं पैसा

आज के समय में लड़कियां लड़कों से किसी भी काम में कम नहीं है।वो हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है।बता दें एक ही ऐसा ही एक उदाहरण है जालंधर की दो बहने,जिनके पिता ने लोन लेकर एक ब्रेकफास्ट का छोटा सा स्टॉल शुरू करवाया है। घर के हालातो को देखते हुए बड़ी बहन जसमीत ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।

03:23 PM Sep 05, 2023 IST | Desk Team

आज के समय में लड़कियां लड़कों से किसी भी काम में कम नहीं है।वो हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है।बता दें एक ही ऐसा ही एक उदाहरण है जालंधर की दो बहने,जिनके पिता ने लोन लेकर एक ब्रेकफास्ट का छोटा सा स्टॉल शुरू करवाया है। घर के हालातो को देखते हुए बड़ी बहन जसमीत ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।

punjab news  पिता का सहारा बनी बेटियां  पढ़ाई से लिया ब्रेक  फूड स्टॉल लगाकर कमा रहीं पैसा
आज के समय में लड़कियां लड़कों से किसी भी काम में कम नहीं है।वो हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है।बता दें एक ही ऐसा ही एक उदाहरण है जालंधर की दो बहने, जिनके पिता ने लोन लेकर एक ब्रेकफास्ट का छोटा सा स्टॉल शुरू करवाया है। घर के हालातो को देखते हुए बड़ी बहन जसमीत ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है, लेकिन उसका मानना है कि उसने पढ़ाई छोड़ी नहीं है, बल्कि कुछ समय के लिए हालात को देखते हुए ब्रेक ली है।तो वहीं छोटी बहन सिमरन पढ़ाई भी कर रही है और कॉलेज से आने के बाद वह अपनी बड़ी बहन की काम में मदद करती है।
Advertisement
जसमीत और सिमरन का कहना है 
आपको बता दें जसमीत और सिमरन का कहना है कि कुछ महीने पहले ही उनके पिता ने लोन लिया था, जिससे उन्होंने एक छोटा सा स्टॉल शुरू किया है, सुबह के वक्त हम यहां पर अमृतसरी नान बेचते है और शाम को बिरियानी हांडी बेचते हैं। बड़ी बहन जसमीत को खाना बनाने का सारा काम आता है और यह काम उसने अपने रिश्तेदार से सीखा है, तो वही छोटी बहन काउंटर पर बैठकर सारा मैनेजमेंट देखते हैं।
हमारा विदेश में जाने का कोई भी प्लान नहीं- सिमरन 
Advertisement
दरअसल, जसमीत और सिमरन का कहना है कि हमारा विदेश में जाने का कोई भी प्लान नहीं है, क्योंकि पिता कहते हैं कि जिसने काम करना है वह यहां पर रहकर भी कर सकता है, और जिसने नहीं करना है वह बाहर जाकर भी नहीं करेगा। हमने अपनी चीजों के दाम बहुत सामान्य रखें हैं, जैसे अमृतसर कुलचे की शुरुआत 70 रुपए से हो जाती है, वैसे ही बाकी दाम भी हमने ऐसे ही रखे हैं, ताकि किसी भी ग्राहक को चीज महंगी ना लगे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×