For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News: ऑक्सीजन फैक्ट्री में हुआ गैस का रिसाव, पांच मजदूरों की हालत गंभीर, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

ग्यासपुरा इलाके में वेल्टेक इंडस्ट्री में ऑक्सीजन तैयार की जाती है। मंगलवार की सुबह CO2 गैस का टैंकर आया था।

02:14 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team

ग्यासपुरा इलाके में वेल्टेक इंडस्ट्री में ऑक्सीजन तैयार की जाती है। मंगलवार की सुबह CO2 गैस का टैंकर आया था।

punjab news  ऑक्सीजन फैक्ट्री में हुआ गैस का रिसाव  पांच मजदूरों की हालत गंभीर  प्रशासन ने संभाला मोर्चा
पंजाब के लुधिायना के ग्यासपुरा इलाकें में एक खौंफनाक मामला सामने आया है जिसमें एक फैक्ट्री के गैस रिसाव होने के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । फैक्ट्री में जब गैर रिसाव होने लगी तो काम करने वाले मजदूर फैक्ट्री के बाहर भागने लगे। वहीं, इस बात की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई। फैक्ट्री में गैस रिसाव होने के कारण तकरीबन पांच मजूदरों की कथित तौर से बेहोश हो गए है।
Advertisement
दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने की सूचना जब प्रशासन को दे दी गई तबी विभाग की टीम, फायर विभाग के लोग और पुलिस प्रशासन स्थिति को काबू करने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए । जिससे की गैस रिसाव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Exclusive : Boys from Meerut built oxygen plant from scrap - Exclusive :  मेरठ के होनहारों ने स्क्रैप से बना दिया ऑक्सीजन प्लांट
Advertisement
गैस रिसाव को लेकर प्रशासन ने कहा….
आपकों बता दें कि लुधियाना में स्थित ग्यासपुरा इलाके में वेल्टेक में बड़ी मात्रा में आक्सीजन तैयार की जाती है। गैस रिसाव की समस्या उस समय सामने आई जब  CO2 गैस का टैंकर आया था और देखते ही देखते गैस टैंकर में से निकलने लगी औऱ तुरंत फैक्ट्री में मजदूरों को बाहर निकाला गया। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस मामलें की गहराई से जांच कराई जा रही है लेकिन इस बारे में  तथ्यों का कह पाना थोड़ा मुश्किल है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×