Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Punjab News: अवैध रेत खनन को लेकर राज्य सरकार ने लिया फैसला

पंजाब के खान और भूविज्ञान मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को कहा कि कथित तौर पर पिछली सरकारों के दौरान चल रहा अवैध रेत खनन बंद कर दिया गया है।

01:45 AM Jun 26, 2022 IST | Desk Team

पंजाब के खान और भूविज्ञान मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को कहा कि कथित तौर पर पिछली सरकारों के दौरान चल रहा अवैध रेत खनन बंद कर दिया गया है।

पंजाब के खान और भूविज्ञान मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को कहा कि कथित तौर पर पिछली सरकारों के दौरान चल रहा अवैध रेत खनन बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व सृजन के लिए एक विस्तृत नीति और कार्ययोजना (रोडमैप) जारी करेगी।
Advertisement
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सुखबिंदर सिंह सरकारिया द्वारा विधानसभा में उठाए गए एक सवाल के जवाब में बैंस ने कहा कि सोमवार को बजट पेश होने के बाद वह रेत खनन के लिए एक विस्तृत नीति और कार्ययोजना लेकर आएंगे।
मंत्री ने दावा किया, ‘‘मैं सदन में कह रहा हूं कि जो राजस्व पहले पांच साल में वसूल किया जाता था, वह एक साल में ही वसूल किया जाएगा।’’ बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार जनता को सस्ती दरों पर रेत और बजरी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
अवैध रेत खनन में शामिल नेताओं को लेकर विधानसभा में सवाल 
एक पूरक सवाल उठाते हुए आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पहले एक बयान दिया था, जहां उन्होंने राजनीतिक नेताओं की 10-12 पेज की सूची के बारे में बात की थी, जो अवैध रेत खनन में लगे हुए थे।’’ अरोड़ा ने बैंस से पूछा, ‘‘क्या आपको ऐसी कोई सूची मिली है?’’
मामले में हस्तक्षेप करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, जो विपक्ष के नेता हैं,ने सत्तारूढ़ दल के विधायक से अतिरंजित बयान नहीं देने के लिए कहा।बाजवा ने कहा,‘‘यदि आपके पास कोई तथ्य है, तो अमरिंदर सिंह से शुरू करें। आप कह रहे हैं कि अमरिंदर सिंह के पास एक सूची है, तो फिर पहले उन्हें पकड़ लें। लेकिन पंजाब के लोगों के सामने ऐसे बयान न दें।’’
Advertisement
Next Article