W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'भगवंत मान नहीं केजरीवाल लूट रहे हैं पंजाब', सुखपाल खैरा ने AAP पर लगाए कई और आरोप

01:25 PM Sep 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya
 भगवंत मान नहीं केजरीवाल लूट रहे हैं पंजाब   सुखपाल खैरा ने aap पर लगाए कई और आरोप
Punjab News Today
Advertisement

Punjab News Today: कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। खैरा ने सवाल उठाया कि पंजाब का वास्तविक मुख्यमंत्री कौन है और गृह विभाग किसके नियंत्रण में है। उनका कहना है कि यह नियंत्रण मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास नहीं, बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इशारे पर काम करने वाले वकीलों के एक समूह के पास है। साथ ही, खैरा ने दावा किया कि दिल्ली में मोहम्मद इरशाद की अगुवाई में एक 'वेंडेटा वॉर रूम' संचालित हो रहा है, जहां से विपक्षी नेताओं को झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की साजिश रची जाती है।

Sukhpal Singh Khaira ने AAP सरकार पर साधा निशाना

Sukhpal Singh Khaira

सुखपाल सिंह खैरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पंजाब का मुख्यमंत्री कौन है और गृह विभाग को कौन नियंत्रित कर रहा है? भगवंत मान तो बिल्कुल नहीं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इरशाद के नेतृत्व में तीन वकीलों की एक टीम ने दिल्ली में एक प्रतिशोध वॉर रूम बना रखा है ताकि अरविंद केजरीवाल के सभी विरोधियों को झूठे आपराधिक मामलों में फंसाया जा सके! इसी इरशाद और अन्य वकीलों को पंजाब के अटॉर्नी जनरल कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता भी नियुक्त किया गया है!"

Punjab News Today: Sukhpal Singh Khaira's Statement- गैर पंजाबी मचा रहे हैं उत्पात

Sukhpal Singh Khaira's Statement
Sukhpal Singh Khaira's Statement

उन्होंने आगे लिखा, "ये वकील मुख्यमंत्री भगवंत मान को दरकिनार करके पंजाब पुलिस और विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों को दिल्ली बुलाकर आप विरोधी नेताओं/कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आदेश देते हैं! मुझ पर 5 आपराधिक मामले दर्ज करके और मुझे 5 महीने के लिए जेल भेजकर संतुष्ट न होकर, अरविंद केजरीवाल के इशारे पर काम करने वाले वकीलों की ये शरारती टीम पंजाब पुलिस पर दबाव बना रही है कि किसी तरह मुझे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाए!

मेरे अलावा 8-10 और नेताओं/कार्यकर्ताओं की सूची है जो केजरीवाल की हिट लिस्ट में हैं!" कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं पंजाब के लोगों को बस इतना बताना चाहता हूं कि गैर पंजाबी किस तरह पंजाब में उत्पात मचा रहे हैं और हमारे राज्य को लूट रहे हैं।

ये भी पढ़ें-नेतागिरी….में घुसा दूंगी, OP राजभर के कार्यकर्ता को लेडी कांस्टेबल ने जड़े दनादन थप्पड़, Video Viral

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×