W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विश्व कप विजेता बेटियों का मोहाली पहुंचने पर पंजाब सरकार ने किया शानदार स्वागत

02:59 PM Nov 07, 2025 IST | Himanshu Negi
विश्व कप विजेता बेटियों का मोहाली पहुंचने पर पंजाब सरकार ने किया शानदार स्वागत
Punjab News Today
Advertisement

Punjab News Today: भारत की क्रिकेट खिलाड़ियों ने शानदार खेल खेलते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया और जीत का परचम लहरा दिया। महिला क्रिकेट में भारत के लिए पहला विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की दो पंजाबी खिलाड़ियों, हरलीन देओल और अमनजोत कौर का आज वतन वापसी पर पंजाब सरकार द्वारा यहां शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से शानदार स्वागत किया गया।

पंजाब सरकार ने किया शानदार स्वागत
पंजाब सरकार ने किया शानदार स्वागत

Punjab News Today: मंत्रियों और विधायकों ने बढ़ाया बेटियों का मान

Punjab News Today
Punjab News Today

इस अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सांसद गुरमीत सिंह मीत विशेष रूप से खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे। उनके साथ विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, जसवंत कौर और पार्षद सरबजीत सिंह समाणा भी मौजूद रहे। हवाई अड्डे पर जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां पंजाब सरकार, जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा ढोल की थाप और फूलों के हार पहनाकर विजेता बेटियों का सम्मान किया गया।

 CM Bhagwant Mann: सरकार द्वारा विशेष सम्मान का ऐलान

मंत्रियों और विधायकों ने बढ़ाया बेटियों का मान
मंत्रियों और विधायकों ने बढ़ाया बेटियों का मान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पहले ही वीडियो कॉल के जरिए टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी थी। हरपाल सिंह चीमा और मीत हेयर ने कहा कि हमारी इन बेटियों ने न सिर्फ पंजाब, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने घोषणा की कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के पंजाब लौटने के बाद पंजाब सरकार द्वारा तीनों खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

ALSO READ: चैंपियन बनने के बाद नई दिल्ली पहुंची भारत की महिला ब्रिगेड, PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से होगी मुलाकात

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×