Punjab News : राज्य में गैंगस्टर संस्कृति पर रोक लगाने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया गया
पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों की आवाजाही एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को राज्यभर में 10,000 पुलिसकर्मियों की मदद से वाहनों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया।
05:28 AM Jul 24, 2022 IST | Desk Team
पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों की आवाजाही एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को राज्यभर में 10,000 पुलिसकर्मियों की मदद से वाहनों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया।पुलिस के एक बयान के अनुसार पूरे राज्य में शाम चार बजे से शाम सात बजे तक यह अभियान चलाया गया।
Advertisement
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पंजाब को मादक पदार्थों एवं गैंगस्टर से मुक्त कराने के लक्ष्य से 10,000 पुलिसकर्मियों की मदद से 56 अंतरराज्यीय, 250 अंतरजिला और 247 ‘सिटी-सीलिंग’ समेत 800 से अधिक समन्वित नाका लगाये गये थे।
Advertisement