For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

13 लोकसभा सीटों पर दाखिल हुए 95 नामांकन, 82 उम्मीदवारों भरा नाम

09:52 AM May 11, 2024 IST
13 लोकसभा सीटों पर दाखिल हुए 95 नामांकन  82 उम्मीदवारों भरा नाम

Punjab: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी, सिबिन सी ने बताया कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 82 उम्मीदवारों द्वारा 95 नामांकन दाखिल किए गए।

Highlights

  • 1 जून को होंगे लोकसभा चुनाव
  • पंजाब की लोकसभा सीटों पर भरे नामांकन
  • 82 उम्मीदवारों ने 95 नामांकन दाखिल

उम्मीदवारों ने भरे 13 सीटों पर नाम

सूचना और जनसंपर्क विभाग, पंजाब द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, "गुरदासपुर से 9 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुखजिंदर सिंह रंधावा और भारतीय जनता पार्टी से दिनेश सिंह शामिल हैं।"

इस सीटों पर अलग-अलग चेहरे

अमृतसर से 6 उम्मीदवारों ने 8 नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी से तरनजीत सिंह संधू और शिरोमणि अकाली दल से अनिल जोशी शामिल हैं। बता दें खडूर साहिब से तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से मंजीत सिंह और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से गुरदयाल सिंह शामिल हैं। अमृतपाल सिंह ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

जालंधर से छह उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से सुशील कुमार, शिरोमणि अकाली दल से मोहिंदर सिंह कायपी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से चरणजीत सिंह चन्नी और बहुजन समाज पार्टी से बलविंदर कुमार शामिल हैं।

होशियारपुर से पांच उम्मीदवारों ने सात नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से यामानी गोमर और आम आदमी पार्टी से राज कुमार शामिल हैं।

आनंदपुर साहिब से सात उम्मीदवारों ने नौ नामांकन दाखिल किये हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल से प्रेम सिंह और आम आदमी पार्टी से मालविंदर सिंह कंग शामिल हैं।

लुधियाना से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें भारतीय जनता पार्टी से रवनीत सिंह और बहुजन समाज पार्टी से दविंदर सिंह शामिल हैं।

फतेहगढ़ साहिब से छह उम्मीदवारों ने आठ नामांकन दाखिल किए हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह भी शामिल हैं।

फरीदकोट से आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें शिरोमणि अकाली दल के राजविंदर सिंह रंधावा भी शामिल हैं।

बठिंडा से सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनमें आम आदमी पार्टी से गुरमीत सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जीतमोहिंदर सिंह और बहुजन समाज पार्टी से निक्का सिंह शामिल हैं।

संगरूर से चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से सुरिंदर कौर भी शामिल हैं।

पटियाला से पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनमें शिरोमणि अकाली दल से नरिंदर कुमार शर्मा और बहुजन समाज पार्टी से जगजीत सिंह शामिल हैं।

फिरोजपुर से चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें शिरोमणि अकाली दल के नरदेव सिंह भी शामिल हैं।

सिबिन सी ने यह भी बताया कि 11 और 12 मई को राजपत्रित छुट्टियों के कारण इन दिनों कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि 7 मई से 10 मई तक 143 उम्मीदवारों ने 163 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×